ENG vs NZ: पहली बार टेस्ट इतिहास में चौके और छक्के से बने 1000 रन, टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटा


नॉटिंघम. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में रोमांचक जीत दर्ज की. उसे अंतिम दिन (ENG vs NZ) न्यूजीलैंड की ओर से 72 ओवर में 299 रन का लक्ष्य मिला था. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ने इसे सिर्फ 50 ओवर में ही हासिल कर लिया. यानी हर ओवर में 6 रन बनाए और 22 ओवर का खेल बचा रह गया. यह टेस्ट में 200 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल करने वाली टीम का सबसे बेहतरीन रनरेट है. जॉनी बेयरस्टो ने विस्फोटक पारी खेली और सिर्फ 92 गेंद पर 136 रन बना दिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. स्टोक्स 70 गेंद पर 75 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह से टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह बतौर कप्तान बेन स्टोक्स की पहली टेस्ट सीरीज भी है.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस टेस्ट में चौके और छक्के से 1000 हजार से अधिक रन बने. 1877 से खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक टेस्ट में बाउंड्री से 1000 रन बने हैं. मैच में 225 चौके और 24 छक्के लगे. इसी के साथ टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पहले 2004 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टेस्ट में बाउंड्री से सबसे अधिक 976 रन बने थे. उस मैच में 238 चौके और 4 छक्के लगे थे. हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ रहा था.

74 साल बाद बने 1650 से अधिक रन

मैच में कुल 1675 रन बने. यह इंग्लैंड में एक टेस्ट में दूसरा सबसे अधिक रन बनने का रिकॉर्ड है. इससे पहले 1948 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में 1723 रन बने थे. यानी 74 साल बाद ऐसा हुआ है. मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 553 जबकि दूसरी पारी में 284 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 539 और दूसरी पारी में 5 विकेट पर 299 रन बनाए. मैच में 5 शतक लगे. डेरिल मिचेल ने सबसे अधिक 190 रन की पारी खेली.

केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलना मुश्किल, वनडे और टी20 से भी हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड के लिए यह सीरीज इसलिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे पहले एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह बेन स्टोक्स को यह जिम्मेदारी मिली. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को इंग्लिश टेस्ट टीम का नया कोच बनाया गया है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड के इतिहास का नया अध्याय शुरू हो चुका है. सीरीज का अंतिम मुकाबला 23 जून से लीड्स में खेला जाना है. इससे पहले टीम नीदरलैंड्स से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

Tags: Ben stokes, England, England vs new zealand, Jonny Bairstow, New Zealand, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks