ENG vs NZ: टॉम ब्लंडेल ने 3 साल बाद टेस्ट में जड़ा शतक, 1000 रन भी हुए पूरे


नॉटिंघम. टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाकर न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरे टेस्ट (ENG vs NZ) में लंच तक न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 114 ओवर में 5 विकेट पर 412 रन बना लिए हैं. ब्लंडेल 106 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5वें विकेट के लिए डेरिल मिचेल के साथ बड़ी साझेदारी भी की. मिचेल अभी 128 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 3 मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. ऐसे में कीवी बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट में जोरदार संघर्ष दिखाया है. हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कप्तान केन विलियमसन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.

मैच के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 318 रन से आगे खेलना शुरू किया. मिचेल 81 और ब्लंडेल 67 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने पहले घंटे में टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. इस बीच पहले मिचेल ने और फिर ब्लंडेल ने अपना शतक पूरा किया. 31 साल के टॉम ब्लंडेल 198 गेंद पर 106 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को मिला. उनके टेस्ट में एक हजार रन भी पूरे हो गए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शानदार 96 रन बनाए थे. हालांकि वे शतक लगाने से चूक गए थे.

236 रन बड़ी साझेदारी

टॉम ब्लंडेल और डेरिल मिचेल ने पांचवें विकेट के लिए 236 रन की बड़ी साझेदारी की. मिचेल अभी 231 गेंद पर 128 रन बनाकर खेल रहे हैं. 17 चौका और 2 छक्का लगाया है. यह उनका लगातार दूसरा शतक है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक लगाया था. उनके साथ मिशेल ब्रेसवेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का लक्ष्य स्कोर को 500 के पार ले जाने का होगा. इंग्लैंड की ओर से अब तक जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट झटके हैं.

पाकिस्तान का दिग्गज लगातार 50+ रन बनाने में नंबर-1, सचिन-कोहली टॉप-10 में भी नहीं

पाकिस्तान ने 2 जीत के साथ 6 देशों को पीछे छोड़ा, टीम इंडिया पर भी भारी पड़े बाबर आजम

टॉस ब्लंडेल के टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें, तो इस मैच से पहले उन्होंने 18 टेस्ट की 29 पारियों में 35 की औसत से 919 रन बनाए थे. 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाया था. 121 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उनका फर्स्ट क्लास करियर का रिकॉर्ड भी बेहद अच्छा है. वे 84 मैच की 141 पारियों में 35 की औसत से 4363 रन बना चुके हैं. 10 शतक और 20 अर्धशतक लगाया है. 153 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.

Tags: Ben stokes, Daryl Mitchell, England, England vs new zealand, New Zealand, Tom Blundell

image Source

Enable Notifications OK No thanks