इंग्लैंड ने भारत की पारी महज 42 रन पर समेटी, 46 बरस तक रहा था टेस्ट का न्यूनतम स्कोर


नई दिल्ली. क्रिकेट इतिहास में 24 जून का दिन भारत कभी याद नहीं करना चाहेगा. इसी दिन साल 1974 भारतीय टेस्ट टीम की पारी महज 42 रन पर सिमट गई थी. अजीत वाडेकर की कप्तानी में ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 285 रन से हार झेलनी पड़ी. 20 जून को शुरू हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 629 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए. फिर फॉलोऑन करते हुए भारत की दूसरी पारी महज 17 ओवर में 42 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई.

माइक डेनेस की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की. ओपनर डेनिस एमिस ने 303 गेंदों पर 29 चौकों की मदद से 188 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान माइक डेनेस ने 118 जबकि टॉनी ग्रेग ने 106 रन की पारियां खेलीं. इंग्लैंड ने 182.5 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 629 रन बना दिए. भारत के लिए दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 6 विकेट लिए जबकि सैयद आबिद अली और इरापल्ली प्रसन्ना को 2-2 विकेट मिले.

इसे भी देखें, सचिन, विराट, रोहित… जानिए, भारत के कौन-कौन बल्लेबाज वनडे में 99 के निजी स्कोर पर हुए आउट

भारत ने पहली पारी में 101.5 ओवर में 302 रन बनाए. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. उन्होंने 118 गेंदों पर 11 चौके जड़े. गुंडप्पा विश्वनाथ ने भी अर्धशतक जड़ा और 127 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. ओपनर और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 49 जबकि एकनाथ सोल्कर ने 43 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस ओल्ड ने 4 विकेट लिए जबकि माइक हेन्ड्रिक ने 3 विकेट अपने नाम किए.

फॉलोऑन करते हुए भारत की दूसरी पारी केवल 42 रन के छोटे से स्कोर पर सिमट गई. एकनाथ सोल्कर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे जो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे. उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सका. क्रिस ओल्ड ने दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया और 5 विकेट लिए. ज्योफ आर्नोल्ड ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके.

करीब 46 साल तक यह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर रहा. हालांकि 2020 में टीम इंडिया ने इसे भी बड़ा बना दिया, जब उसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 36 रन पर समेट दिया. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में अपनी दूसरी पारी में 36 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर बनाया था.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Lords cricket Ground, On This Day, Test cricket

image Source

Enable Notifications OK No thanks