कुर्सी संभालने से पहले ही माहरा ने दिखाए तेवर: संगठन के भीतर दिया सख्ती का संदेश, कहा-समझौते से बेहतर होगा इस्तीफा दे दूं


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 14 Apr 2022 02:06 PM IST

सार

कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन माहरा ने स्पष्ट संकेत दे दिए कि संगठन में वह किस तरह से काम करने जा रहे हैं। तेवर इतने हैं कि वह साफ कह चुके हैं कि समझौते करने से बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं। 

ख़बर सुनें

कुर्सी संभालने से पहले ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन माहरा ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिस अंदाज में उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की, उससे उनकी कार्यप्रणाली की झलक देखने को मिली। करन माहरा 17 अप्रैल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभालने जा रहे हैं।

कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जिन उम्मीदों के साथ कमान सौंपी है, उसकी झलक देखने को मिली। उन्होंने प्रेस वार्ता में सधे हुए अंदाज में भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। साथ ही कहा कि वह लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने का काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें…कांग्रेस को लग सकता है झटका: विधायक हरीश धामी ने कहा -इस पार्टी में नहीं सम्मान, सीएम के लिए सीट छोड़ने पर दिया ये बयान

दूसरी ओर, उन्होंने यह भी स्पष्ट संकेत दे दिए कि संगठन में वह किस तरह से काम करने जा रहे हैं। जिस तरह की गुटबाजी की चर्चाएं पार्टी में आ रही हैं, वहां उसे खत्म कर काम को सर्वोपरि रखने की उनकी इच्छा भी बेहतर संकेत दे रही है। तेवर इतने हैं कि वह साफ कह चुके हैं कि समझौते करने से बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं। अब यह देखने वाली बात होगी कि भविष्य में कांग्रेस का ऊंट किस करवट बैठेगा।

विस्तार

कुर्सी संभालने से पहले ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन माहरा ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिस अंदाज में उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की, उससे उनकी कार्यप्रणाली की झलक देखने को मिली। करन माहरा 17 अप्रैल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभालने जा रहे हैं।

कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जिन उम्मीदों के साथ कमान सौंपी है, उसकी झलक देखने को मिली। उन्होंने प्रेस वार्ता में सधे हुए अंदाज में भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। साथ ही कहा कि वह लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने का काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें…कांग्रेस को लग सकता है झटका: विधायक हरीश धामी ने कहा -इस पार्टी में नहीं सम्मान, सीएम के लिए सीट छोड़ने पर दिया ये बयान

दूसरी ओर, उन्होंने यह भी स्पष्ट संकेत दे दिए कि संगठन में वह किस तरह से काम करने जा रहे हैं। जिस तरह की गुटबाजी की चर्चाएं पार्टी में आ रही हैं, वहां उसे खत्म कर काम को सर्वोपरि रखने की उनकी इच्छा भी बेहतर संकेत दे रही है। तेवर इतने हैं कि वह साफ कह चुके हैं कि समझौते करने से बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं। अब यह देखने वाली बात होगी कि भविष्य में कांग्रेस का ऊंट किस करवट बैठेगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks