EXCLUSIVE: धर्मेंद्र को सबसे बड़ा सुपरस्टार मानते हैं बॉबी देओल, बोले- पापा को कोई अवॉर्ड नहीं मिला


बॉबी देओल ने 90 के दशक में धमाकेदार बॉलिवुड डेब्यू किया था। बॉबी के नाम काफी सुपरहिट फिल्में हैं लेकिन एक समय के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। काफी समय गायब रहने के बाद बॉबी ने वापसी की और खास तौर पर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में उनके बाबा निराला के किरदार के लिए उन्हें खासी तारीफ मिली है। अब सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है तो उन्होंने अपने करियर पर खुलकर नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से खुलकर बात की है।

‘खुद को ऐक्टर के तौर पर साबित करना चाहता हूं’
बॉबी देओल ने एक लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी की है। खासतौर पर ‘आश्रम’ सीरीज के बाद वह ओटीटी पर छा गए हैं। लंबे दौर के बाद वापसी और इतने सफल कमबैक पर बॉबी कहते हैं, ‘मैं बहुत खुश हूं बल्कि खुशनसीब हूं कि जैसा मैं चाह रहा था वैसे मुझे रोल मिल रहे हैं। एक ऐक्टर की इनिंग किसी स्टार से बड़ी होती है और मैं अभी इस उम्र में आ गया हूं कि जो मुझे 25 साल नहीं मिला अब मैं खुद को एक ऐक्टर के तौर पर साबित करना चाहता हूं।’

Abhay Deol ने इंडस्‍ट्री की गुटबाजी पर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों खुद को Bollywood में नहीं मानते फिट
‘पापा को कभी अवॉर्ड्स नहीं मिले’
बॉबी देओल को कभी बहुत ज्यादा उनके काम के लिए अवॉर्ड्स नहीं मिले। इस बारे में वह कहते हैं, ‘मैंने कभी अवॉर्ड्स के बारे में सोचा नहीं और ये बात मैंने अपना पापा से सीखी है। क्योंकि मेरे पापा इस इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार रहे हैं, उनके बराबर हिट्स किसी ने नहीं दीं लेकिन उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिला। उनके लिए लोगों का प्यार ही अवॉर्ड था। जितना उन्हें प्यार मिला ऐसा किसी को नहीं मिला और यही सच्चा प्यार है। मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे अवॉर्ड मिले लेकिन जैसे लोगों ने मुझे प्यार दिया यही मेरे लिए बहुत बड़ा ईनाम है।’
Prakash Jha का Bollywood स्टार्स पर फूटा गुस्सा, कहा- मुझे उनके काम से चिढ़ है, उन्हें ऐक्टिंग नहीं आती
‘भैया को मिले नैशनल अवॉर्ड्स’
बॉबी देओल को आज तक कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला। खासतौर पर जब नैशनल अवॉर्ड की बात करें तो क्या कभी उन्हें ऐसा नहीं लगा कि उन्हें भी यह अवॉर्ड चाहिए? इसके जवाब में बॉबी ने कहा, ‘नहीं, मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे नैशनल अवॉर्ड नहीं मिला। मेरे भैया को मिले हैं नैशनल अवॉर्ड घायल और दामिनी के लिए। भैया ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें ये अवॉर्ड्स मिलेंगे। हमारा परिवार इतना सिंपल है कि इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचता है। अगर तारीफ मिलती है तो उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता, चाहे अवॉर्ड मिले या नहीं।’
Jab We Met न कर पाने पर छलका Bobby Deol का दर्द- Imtiaz Ali अच्छे दोस्त थे, सबकी मजबूरियां होती हैं
बॉबी के साथ ‘आश्रम’ में ये होंगे मुख्य कलाकार
बता दें कि बॉबी देओल के लीड रोल वाली सुपरहिट सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन 2 जून को फ्री ओटीटी प्लैटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज में बॉबी के अलावा त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, अुनप्रिया गोयनका, चंदन रॉय सान्याल और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks