FADA का दावा, अप्रैल में वाहनों की रिटेल बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी, फिर भी जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री


नई दिल्ली. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने गुरुवार को कहा कि भारत में वाहनों की रिटेल बिक्री में 37 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. यह बढ़ोतरी पिछले साल अप्रैल महीने की तुलना में है, जब देश कोविड महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा था.

फाडा ने कहा कि अप्रैल में सभी कैटेगरी में कुल 16,27,975 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इससे एक साल पहले इसी पीरियड के दौरान 11,87,771 वाहन बिके थे. सालाना आधार पर देखा जाए तो यात्री वाहनों और दोपहिया समेत सभी वाहन कैटेगरी में बिक्री पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल बढ़ी है. पिछले महीने 2,64,342 यात्री वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो एक साल पहले की समान अवधि की 2,10,682 इकाइयों से 25 प्रतिशत अधिक था.

Mercedes ने लॉन्च से पहले उठाया नई कार से पर्दा, 5.7 सेकेंड में मिलेगी 100 kmph की स्पीड

तीन पहिया वाहनों की बिक्री 96 प्रतिशत बढ़ी
इसी तरह अप्रैल 2022 में 11,94,520 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है. बीते महीने, कमर्शियल वाहनों की बिक्री 78,398 इकाई पर पहुंच गई, जो अप्रैल, 2021 की 51,515 इकाइयों से 52 प्रतिशत अधिक है. अप्रैल 2021 की तुलना में इस साल अप्रैल में तीन पहिया वाहनों की बिक्री 96 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि ट्रैक्टर पंजीकरण में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें- ये हैं वेंटिलेटेड सीट्स वाली 5 सबसे सस्ती कार, बैठने पर नहीं होगा गर्मी का अहसास

कई संकटों से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ‘अप्रैल, 2019 और अप्रैल, 2022 की तुलना करने पर पता चलता है कि हम अभी पूरी तरह से उबरे नहीं हैं, क्योंकि कुल खुदरा बिक्री में छह प्रतिशत की गिरावट आई है.’ उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है और चीन में भी लॉकडाउन है जिसके कारण वाहन उद्योग आपूर्ति संबंधी दिक्कतों, सेमीकंडक्टर की कमी, धातुओं की ऊंची कीमतों के साथ ही कंटेनर की कमी से जूझ रहा है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News

image Source

Enable Notifications OK No thanks