Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंजाब में रेल ट्रैक पर डटे किसान, तीन बजे तक चलेगा आंदोलन


ख़बर सुनें

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले किसानों ने रविवार सुबह 11 बजे रेल ट्रैकों पर धरना लगा दिया। किसानों ने तीन बजे तक रेल पटरी पर धरना लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान किया है।

किसानों का आरोप है कि दिल्ली में किसान आंदोलन समाप्त करवाने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए। वहीं दिल्ली-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे फाटक पर किसानों ने धरना लगाने का एलान किया हुआ है। कुछ ही देर में प्रदर्शन शुरू होगा। वहीं फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के पास किसान ट्रैक पर आ गए हैं और उन्होंने जालंधर से फिरोजपुर और अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को मक्खू रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया है।

मुक्तसर में किसानों ने घेरा रेलवे प्लेटफार्म 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुक्तसर में बड़ी संख्या में किसानों ने रविवार को रेलवे प्लेटफार्म पर धरना लगा दिया। हालांकि किसानों का रेल रोकने का प्रोग्राम था, मगर समय से पहले वाली ट्रेनों के रवाना होने व रेवाड़ी-दिल्ली ट्रेन को फाजिल्का में ही रोके जाने के चलते किसानों ने प्लेटफार्म पर धरना लगा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। 

इस दौरान पुलिस प्रशासन के कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। एसपी बलबीर सिंह ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते भारी पुलिस दल तैनात किया गया है। अप्रिय घटना की संभावना के चलते फायर ब्रिगेड का प्रबंध भी किया गया है। ड्रोन के जरिए भी किसानों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है। उधर, भाकियू डकौदा के जिला अध्यक्ष परमिंदर सिंह उड़ांग, जगराज सिंह रंधावा, गुरमीत सिह समेत बड़ी गिनती में किसानों ने लखीमपुर खीरी के किसानों के हत्यारों को सजा देने, दिल्ली संघर्ष दौरान किसानों पर दर्ज हुए केस रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।
 

विस्तार

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले किसानों ने रविवार सुबह 11 बजे रेल ट्रैकों पर धरना लगा दिया। किसानों ने तीन बजे तक रेल पटरी पर धरना लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान किया है।

किसानों का आरोप है कि दिल्ली में किसान आंदोलन समाप्त करवाने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए। वहीं दिल्ली-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे फाटक पर किसानों ने धरना लगाने का एलान किया हुआ है। कुछ ही देर में प्रदर्शन शुरू होगा। वहीं फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के पास किसान ट्रैक पर आ गए हैं और उन्होंने जालंधर से फिरोजपुर और अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को मक्खू रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया है।

मुक्तसर में किसानों ने घेरा रेलवे प्लेटफार्म 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुक्तसर में बड़ी संख्या में किसानों ने रविवार को रेलवे प्लेटफार्म पर धरना लगा दिया। हालांकि किसानों का रेल रोकने का प्रोग्राम था, मगर समय से पहले वाली ट्रेनों के रवाना होने व रेवाड़ी-दिल्ली ट्रेन को फाजिल्का में ही रोके जाने के चलते किसानों ने प्लेटफार्म पर धरना लगा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। 

इस दौरान पुलिस प्रशासन के कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। एसपी बलबीर सिंह ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते भारी पुलिस दल तैनात किया गया है। अप्रिय घटना की संभावना के चलते फायर ब्रिगेड का प्रबंध भी किया गया है। ड्रोन के जरिए भी किसानों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है। उधर, भाकियू डकौदा के जिला अध्यक्ष परमिंदर सिंह उड़ांग, जगराज सिंह रंधावा, गुरमीत सिह समेत बड़ी गिनती में किसानों ने लखीमपुर खीरी के किसानों के हत्यारों को सजा देने, दिल्ली संघर्ष दौरान किसानों पर दर्ज हुए केस रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks