FD Rates: 84 साल पुराने प्राइवेट बैंक ने भी एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, महंगा किया कर्ज


नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच साल 1938 में स्थापित और देश के सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक जम्मू और कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में संशोधन किया है. 84 साल पुराना यह बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की जमा राशि पर 2.90 से 5.55 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

जम्मू और कश्मीर बैंक की एफडी दरें
बैंक 7 दिन से 30 दिन तक की जमा राशि पर 2.90 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 31 दिन से 45 दिन की जमा राशि पर ब्याज दर 3.00 फीसदी पर स्थिर रहेगी. 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर 3.90 फीसदी ब्याज दर अर्जित करना जारी रहेगा, जबकि 91 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर 4.0 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. जम्मू और कश्मीर बैंक अब 181 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर 4.45 फीसदी और 271 दिनों से लेकर एक साल से कम की जमा पर 4.50 फीसदी की ब्याज दर देगा.

ये भी पढ़ें- रेपो रेट बढ़ने के बाद PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों ने महंगा किया कर्ज, चेक करें नई दरें

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज
बैंक अब एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.20 फीसदी की ब्याज दर और दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 3 साल से लेकर 5 साल से कम की जमा राशियों पर अब 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि 5 साल से 10 साल से कम की जमा राशियों पर 5.55 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधियों के लिए 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा.

MCLR को बढ़ाया, बढ़ जाएगी ईएमआई
इसके अलावा बैंक ने 10 जून, 2022 मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी की है. एक रात की अवधि, एक महीने, तीन महीने और एक साल के एमसीएलआर को बढ़ाकर क्रमश: 7.10 फीसदी, 7.20 फीसदी, 7.40 फीसदी और 7.85 फीसदी कर दिया गया है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Bank Strike: बैंक कर्मचारी 5 डे वीक की मांग को लेकर 27 जून को करेंगे हड़ताल

36 दिनों के अंदर RBI ने दो बार बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 4 मई, 2022 को ही रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था.

Tags: Bank FD, FD Rates, Loan

image Source

Enable Notifications OK No thanks