Film Promotion: जब बयान के कारण बवाल में फंसे कई सितारे, लिस्ट में माधवन से लेकर महेश बाबू तक शामिल


अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए सितारे दिन-रात एक कर देते हैं। रिलीज से पहले वह जमकर प्रमोशन करते हैं। अपने अनुभव साझा करते हैं और वह तमाम पैंतरे आजमाते हैं, जो उन्हें बॉक्स-ऑफिस पर सफलता दिला सकें। कुल मिलाकर वह हर हाल में दर्शकों और अपने फैंस का दिल जीत लेना चाहते हैं, ताकि सिनेमाघर तक उन्हें खींचने में कामयाब हों। हालांकि, कई बार अति उत्साह में वह कुछ ऐसा कर जाते हैं कि मामला उल्टा पड़ जाता है। बना-बनाया माहौल बिगड़ जाता है और तारीफ की बजाय वह ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। इसका हालिया उदाहरण आर. माधवन हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के प्रमोशन में माधवन ने दिन-रात एक कर दिया है। लेकिन, हाल ही में वह अपने एक बयान को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। उन्होंने प्रमोशन के दौरान कहा, ‘इसरो ने अपने मिशन मंगल के दौरान पीएसएलवी C-25 रॉकेट लॉन्च करने और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने के लिए हिंदू पंचांग की मदद ली थी।’ उनका यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वैसे, माधवन से पहले भी कई स्टार्स फिल्म प्रमोशन के दौरान अपने बयान और एक्शन से ट्रोल हो चुके हैं। आइए जानते हैं…

दीपिका पादुकोण

वर्ष 2020 में तेजाब पीड़िता पर आधारित दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ आई। दीपिका ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। एक इवेंट में वह दिल्ली आई हुई थीं और वहां से अचानक जेएनयू पहुंच गईं। लेकिन, उन्हें अपना यह कदम भारी पड़ गया। इस बात के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया। बता दें कि वर्ष 2019 में दिल्ली के जेनएनयू में छात्र गुटों के बीच बड़ा विवाद हो गया था। इसके बाद दीपिका वहां ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए पहुंच गईं। फिर क्या था, सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक दीपिका का विरोध शुरू हो गया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट का कैंपेन भी चला दिया गया। बता दें कि यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बनी है।

महेश बाबू

बीते दिनों महेश बाबू ने फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान हैरान कर देने वाला बयान दिया था। बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर महेश बाबू ने कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता,इसलिए मैं वहां अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। इसी बात पर फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस शुरू हो गई। साथ ही, लोगों ने महेश बाबू को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। आखिर में महेश बाबू ने अपने बयान पर माफी भी मांगी। बता दें कि महेश बाबू ने कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘मुझे हिंदी फिल्मों में काम करने के कई ऑफर मिले हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि वह मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते। मैंने कभी भी तेलुगू सिनेमा छोड़ने या अन्य में जाने पर विचार नहीं किया। मैंने हमेशा यहां फिल्में बनाने और उन्हें बढ़ता देखने की कल्पना की है।’

रणवीर सिंह

अक्सर सिनेमा की दुनिया में एक स्टार दूसरे स्टार की फिल्म की तारीफ और प्रमोशन करता नजर आता है। मगर, हाल ही में जब रणवीर सिंह ने ऐसा किया तो यह बात उन्हीं पर भारी पड़ गई। दरअसल रणवीर ने साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ को सपोर्ट किया। उन्होंने इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया। रणवीर के इसी पोस्ट पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। यूजर्स का कहना था कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों को प्रमोट करना चाहिए। दरअसल इस वक्त बॉलीवुड वर्सेस साउथ पर नई बहस छिड़ी हुई है। इसी चक्कर में रणवीर सिंह भी साउथ फिल्म का सपोर्ट करके ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks