फिल्मकार अविनाश दास को मिली जमानत, ट्वीट के जरिए भ्रम फैलाने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी


हाइलाइट्स

गृहमंत्री अमित शाह के साथ भ्रष्ट आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो शेयर की थी
भ्रम फैलाने के आरोप में गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार

अहमदाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की फोटो ट्विटर पर डालने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए फिल्मकार अविनाश दास को यहां अदालत से बृहस्पतिवार को जमानत मिल गई.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम. वी. चौहान ने दास को इस शर्त के साथ जमानत दी कि जब तक आरोपपत्र दायर नहीं हो जाता तब तक उन्हें हर महीने के पहले सप्ताह के दौरान अहमदाबाद अपराध शाखा के सामने उपस्थित होना होगा. अपराध शाखा ने ने दास को मुंबई स्थित उनके आवास से एक दिन पहले हिरासत में लेने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया था.

अविनाश दास ने गृहमंत्री अमित शाह और IAS पूजा सिंघल की एक साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दरअसल आईएएस पूजा स‍िंघल को करोड़ों के घोटाले के मामले में ED ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में पूजा की तस्‍वीर गृहमंत्री के साथ शेयर करने के चलते निर्देशक अव‍िनाश दास को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 23:13 IST



Source link

Enable Notifications OK No thanks