वित्त मंत्री बोलीं- एलआईसी आईपीओ को लेकर बाजार उत्साहित, तेल की कीमतों पर रहेगी नजर


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 22 Feb 2022 05:58 PM IST

सार

Finance Minister Said On LIC IPO:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही तेजी एक चुनौती के समान है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एलआईसी आईपीओ को लेकर बाजार में उत्साह साफतौर पर दिखाई दे रहा है। 
 

ख़बर सुनें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ के लिए बाजार में जबरदस्त उत्साह है। लोगों की इसमें दिलचस्पी है और हम इसे आगे बढ़ाएंगे।

इसक साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में हुई खामियों को भी लगातार देख रही है। सीतारमण ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौती निश्चित तौर पर एक चुनौती है। वित्तीय स्थिरता पर बैठक में इस मुद्दे को लेकर गहन चर्चा की की जाएगी और हम इस पर नजर रखेंगे।

विस्तार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ के लिए बाजार में जबरदस्त उत्साह है। लोगों की इसमें दिलचस्पी है और हम इसे आगे बढ़ाएंगे।

इसक साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में हुई खामियों को भी लगातार देख रही है। सीतारमण ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौती निश्चित तौर पर एक चुनौती है। वित्तीय स्थिरता पर बैठक में इस मुद्दे को लेकर गहन चर्चा की की जाएगी और हम इस पर नजर रखेंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks