पूर्व खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला बने बंगाल क्रिकेट के हेड कोच, डब्ल्यू वी रमन बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त


हाइलाइट्स

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया
भारत के लिए 3 वनडे मैच खेलने वाले लक्ष्मी शुक्ला ने इस फॉर्मेट में कुल 18 ही रन बनाए
घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया, राजनीति में भी हाथ आजमाया

कोलकाता. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला को आगामी सीजन के लिए सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. कैब ने बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में डब्ल्यूवी रमन की नियुक्ति की भी पुष्टि की. कैब अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, ‘मुझे बंगाल टीम के नए सीनियर कोच के रूप में लक्ष्मी रतन शुक्ला के नाम की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.’

सौराशीष लाहिड़ी टीम के सहायक कोच बने रहेंगे. कोच नियुक्त होने के बाद शुक्ला ने कहा, ‘यह नई तरह की चुनौती है और मैं खिलाड़ी के तौर पर जिस तरह से बंगाल के लिए योगदान देता था वैसे ही कोच के तौर पर भी देता रहूंगा.’ शुक्ला इससे पहले हावड़ा से विधायक भी चुने गए थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की पिछली सरकार में खेल राज्य मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी भी संभाली.

इसे भी देखें, ‘बालों में कलर लगाया है…’ ऋषभ पंत के साथ लाइव में धोनी असहज, खुद कैमरे पर हाथ रखकर कर दिया बंद

अभिषेक डालमिया ने बताया कि बंगाल की सीनियर टीम के लिए अभ्यास जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. वहीं, शुक्ला ने कहा कि उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नई चुनौतियां पसंद है. बंगाल के सभी पिछले कोचों ने टीम के लिए शानदार काम किया है. हम अतीत में ट्रॉफी जीतने के करीब आ चुके हैं लेकिन नए सीजन में शीर्ष पर पहुंचने के लिए हमें फिर से तैयारी करनी होगी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपने खेल के दिनों में सौरव गांगुली से बहुत कुछ सीखा है. वह हमें इसे सरल रखने के लिए कहते थे. मैंने हमेशा इसका पालन करने की कोशिश की है. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी बंगाल क्रिकेट संघ की तरह ईमानदार हैं. हम सभी कोशिश करेंगे कि बंगाल क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ दें.’

Tags: Bengal, Hindi Cricket News, WV Raman

image Source

Enable Notifications OK No thanks