बकरे ने कराया झगड़ा: बेजुबान के पौधा खाने से दो पक्षों के बीच पथराव-फायरिंग, तीन घायल


ख़बर सुनें

अलीगढ़ रोड स्थित गांव किंदौली में शनिवार की सुबह बकरे ने पौधा खा लिया तो इस बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष की एक वृद्ध महिला घायल हो गई। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से युवक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किंदौली निवासी इकरार पुत्र अबरार का बकरा पड़ोसी के बगीचे में लगे पौधे को खा गया। उसने पड़ोसी से बकरे को बांधने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्ष हाथों में लाठी-डंडा और सरिया लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। इस बीच एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

पुलिस मौके पर पहुंच गई। मारपीट में घायल एक पक्ष के इकरार पुत्र अबरार व अबरार पुत्र गुलाम और दूसरे पक्ष से कल्लो पत्नी रफीक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पुलिस ने मामले को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की नसीहत दी। प्राथमिक उपचार देने के बाद इकरार को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

विस्तार

अलीगढ़ रोड स्थित गांव किंदौली में शनिवार की सुबह बकरे ने पौधा खा लिया तो इस बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष की एक वृद्ध महिला घायल हो गई। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से युवक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किंदौली निवासी इकरार पुत्र अबरार का बकरा पड़ोसी के बगीचे में लगे पौधे को खा गया। उसने पड़ोसी से बकरे को बांधने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्ष हाथों में लाठी-डंडा और सरिया लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। इस बीच एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

पुलिस मौके पर पहुंच गई। मारपीट में घायल एक पक्ष के इकरार पुत्र अबरार व अबरार पुत्र गुलाम और दूसरे पक्ष से कल्लो पत्नी रफीक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पुलिस ने मामले को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की नसीहत दी। प्राथमिक उपचार देने के बाद इकरार को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks