Gold Price Today : सोना लगातार चौथे सत्र में भी सस्‍ता, कितने रुपये घटे दाम और आज कितना पहुंचा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट?


नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में नरमी की वजह से बुधवार सुबह लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई. भारतीय बाजार में सोने की वायदा कीमत आज सुबह करीब 0.3 फीसदी कम हो गई. पिछले चार दिनों में सोने का भाव 500 रुपये नीचे आया है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव गिरकर 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसमें आज 0.3 फीसदी की नरमी देखी गई. सोने की कीमतों में यह लगातार चौथे सत्र में गिरावट है और इस दौरान पीली धातु की कीमत करीब 500 रुपये घट गई है.

ये भी पढ़ें – Floating Rate FD: यस बैंक ने एफडी दरों को रेपो रेट से किया लिंक, जानिए क्या होगा ग्राहकों का फायदा

चांदी में भी दिखी गिरावट
सोने की तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है और आज सुबह एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 1.3 फीसदी गिरकर 60,494 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों मे गिरावट आई और आज सुबह अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्‍य 0.3 फीसदी गिरकर 1,827.03 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. सोने की कीमत में यह गिरावट डॉलर की मजबूती की वजह से आई है, जो अभी 20 साल की ऊंचाई पर है. अगर आने वाले समय में डॉलर की कीमतों में नरमी आती है तो सोना दोबारा महंगा हो जाएगा.

ग्‍लोबल मार्केट में चांदी के हाजिर मूल्‍य में भी नरमी दिखी और आज सुबह यह 1 फीसदी गिरकर 21.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. सोने-चांदी के अलावा अन्‍य कीमती धातुओं में भी गिरावट दिख रही है. ग्‍लोबल मार्केट में प्‍लेटिनम का हाजिर भाव 0.7 फीसदी गिरकर 930.91 डॉलर और पैलेडियम की कीमत 0.8 फीसदी गिरकर 1,862.40 डॉलर पर आ गई.

ये भी पढ़ें – आने वाले 10 दिनों में बदलेंगे ये 5 नियम, निपटा लीजिए जरूरी काम वरना हो सकता है नुकसान

अभी सोने में बनी रहेगी नरमी
एक्‍सपर्ट का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में असामान्‍य उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जो आगे भी कुछ समय तक जारी रहने का अनुमान है. ग्‍लोबल ग्रोथ में सुस्‍ती और महंगाई के दबाव से सोने की कीमतों में ज्‍यादा गिरावट तो नहीं आएगी लेकिन फेड रिजर्व ने आगे भी ब्‍याज दरें बढ़ाई तो डॉलर को सहारा मिलेगा और सोने की कीमत एक बार फिर नीचे जा सकती है.

ग्‍लोबल मार्केट के तमाम कारणों के बावजूद भारतीय बाजार में सोने की कीमत 50 हजार के ऊपर ही बनी रहेगी. एक्‍सपर्ट ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक सोने का वायदा भाव 50,440–50,110 रुपये के बीच कारोबार करेगा, जो अधिकतम 50,980–51,240 तक जा सकता है. इसी तरह, चांदी का भी निचला स्‍तर 60,420-59,550 रुपये तक होगा जबकि यह अधिकतम 61,580–61,910 रुपये तक जा सकती है.

Tags: Gold investment, Gold Price Today, Silver Price Today

image Source

Enable Notifications OK No thanks