Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, संक्रमण दर सात फीसदी से ज्यादा, तीन मरीजों ने तोड़ा दम


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Wed, 22 Jun 2022 10:42 PM IST

ख़बर सुनें

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग ने 13,099 टेस्ट किए हैं, जिसमें 928 नए मामले मिले हैं वहीं, तीन मौतें दर्ज हुई हैं। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 7.08 फीसदी दर्ज की गई है। राहत की बात यह है कि 1466 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, होम आइसोलेशन में 3892 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, अस्पतालों में 263 मरीज भर्ती हैं। इसमें आईसीयू में 89, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 70 व वेंटिलेटर पर 17 मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

बीते 24 घंटे में 26,453 लोगों ने टीके की खुरका ली है। इसमें से 1853 लोगों ने पहली, 5167 लोगों ने दूसरी व 19,433 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5054 व कंटेनमेंट जोन 291 हैं। वहीं, 361 लोगों ने कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया है। 

विस्तार

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग ने 13,099 टेस्ट किए हैं, जिसमें 928 नए मामले मिले हैं वहीं, तीन मौतें दर्ज हुई हैं। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 7.08 फीसदी दर्ज की गई है। राहत की बात यह है कि 1466 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, होम आइसोलेशन में 3892 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, अस्पतालों में 263 मरीज भर्ती हैं। इसमें आईसीयू में 89, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 70 व वेंटिलेटर पर 17 मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

बीते 24 घंटे में 26,453 लोगों ने टीके की खुरका ली है। इसमें से 1853 लोगों ने पहली, 5167 लोगों ने दूसरी व 19,433 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5054 व कंटेनमेंट जोन 291 हैं। वहीं, 361 लोगों ने कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks