Corona in Delhi: कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में संक्रमण दर आठ फीसदी के पार, तीन ने तोड़ा दम


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 19 Jun 2022 09:43 PM IST

ख़बर सुनें

राजधानी में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में 1530 नए मामले मिलने के साथ तीन मौतें दर्ज हुई है। वहीं, संक्रमण दर बीते पांच माह में सबसे अधिक 8.41 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले 17 जून को यह 8.1 फीसदी रही थी व 27 जनवरी को 9.6 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में 1104 मरीजों ने कोरोना को हराया है। विभाग ने 18183 टेस्ट किए हैं। इसमें से 13298 आरटीपीसीआर व 4885 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या 249 है, जिसमें से आईसीयू में 65, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 75 व वेंटिलेटर पर 10 मरीज भर्ती हैं।

बीते 24 घंटे में 37501 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 2594 लोगों ने पहली व 7572 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। विभाग के मुताबिक, 27335 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। सक्रिय मरीजों की संख्या  5542 व कंटेनमेंट जोन 241 हैं। बीते 24 घंटे में 355 लोगों ने कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया है। अभी तक दिल्ली में 1922089 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1890315  मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 

विस्तार

राजधानी में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में 1530 नए मामले मिलने के साथ तीन मौतें दर्ज हुई है। वहीं, संक्रमण दर बीते पांच माह में सबसे अधिक 8.41 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले 17 जून को यह 8.1 फीसदी रही थी व 27 जनवरी को 9.6 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में 1104 मरीजों ने कोरोना को हराया है। विभाग ने 18183 टेस्ट किए हैं। इसमें से 13298 आरटीपीसीआर व 4885 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या 249 है, जिसमें से आईसीयू में 65, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 75 व वेंटिलेटर पर 10 मरीज भर्ती हैं।

बीते 24 घंटे में 37501 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 2594 लोगों ने पहली व 7572 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। विभाग के मुताबिक, 27335 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। सक्रिय मरीजों की संख्या  5542 व कंटेनमेंट जोन 241 हैं। बीते 24 घंटे में 355 लोगों ने कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया है। अभी तक दिल्ली में 1922089 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1890315  मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks