Gold Silver Price Today: सप्ताह के पहले दिन सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत बढ़ी, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 21 Mar 2022 09:54 AM IST

सार

Gold Silver Latest Rate In India: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जहां एक ओर क्रूड ऑयल के दाम में इजाफा हुआ और यह एक बार फिर 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। दूसरी ओर कीमती धातुओं की बात करें तो सोने की कीमत में आज कमी आई है, जबकि चांदी के भाव में उछाल जारी है। 

सोने-चांदी की कीमत

सोने-चांदी की कीमत
– फोटो : अमर उजाला

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

होली के त्योहार पर जोरदार उछाल के बाद अब सोने के भाव में नरमी आई है। हालांकि, चांदी की कीमत में अभी भी तेजी जारी है। इस बीच सोमवार को ब्रेंट क्रूड का दाम एक बार फिर बढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव सोमवार को 110 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इसे ताजा भाव जानना बेहद जरूरी है। आज सोने की कीमत 0.15 फीसदी टूटकर 51,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि चांदी के दाम में आज 0.21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। 

चांदी की चमक में इजाफा 

एमसीएक्स पर चांदी का भाव सोमवार को उछलकर 68,019 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि बीते माह चांदी ने 74 हजार रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा छुआ था। यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। वहीं दूसरी ओर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की चर्चाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में नरमी आई है और यह 100 डॉलर के नीचे आ गया है।  

यहां जाने अपने शहर में कीमतें

देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks