सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां करें आवेदन


उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई है.  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 मार्च 2022 से आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 तक चलेगी. इसमें आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 25 पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिसमें अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 7 पद, एससी उम्मीदवारों के 6 पद आरक्षित है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास करना चाहिए. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 19 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंड के तहत उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 44,900 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.

यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए इस प्रकार करें आवेदन

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाएं.
  • चरण 2: इसके बाद ‘यूपीपीसीएल जेई भर्ती 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3: अब अपना विवरण दर्ज करें और आवेदन जमा करें.
  • चरण 4: अब आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  • चरण 5:  अंत में आवेदन पत्र की फोटोकॉपी भविष्य के लिए रख लें

​​सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET पैटर्न पर होंगे दाखिले, 12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार

​यहां होने जा रही 450 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks