Federal Bank के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, बैंक ने एफडी की ब्‍याज दरों में किया इजाफा, जानिए डिटेल


नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.

फेडरल बैंक की नई दरें 22 जून से प्रभावी हो गई हैं. बदलाव के बाद फेडरल बैंक के ग्राहकों को अब 7 दिन से लेकर 75 महीने तक वाले एफडी पर 2.75 फीसदी से लेकर 5.95 फीसदी ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इसमें 0.50 फीसदी से अधिक का अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है. अब सीनियर सिटीजन को 3.25 फीसदी से लेकर 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा.

फेडरल बैंक की नई एफडी दरें
फेडरल बैंक ने 7 से 29 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 2.65 फीसदी से बढ़ाकर 2.75 फीसदी कर दी. बैंक ने 30 और 45 दिनों की वाली जमा पर ब्याज दर 3.25 फीसदी पर यथावत है. 46 से 60 दिनों के बीच वाली जमाओं पर पहले की तरह 3.65 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 61 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.75 फीसदी की ब्याज दर बनी रहेगी. 91 दिनों से 119 दिनों और 120 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक क्रमशः 4.00 फीसदी और 4.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता रहेगा. 181 दिनों से 270 दिनों के एफडी पर ब्याज दर 4.50 फीसदी से बढ़कर 4.60 फीसदी हो गई है.

ये भी पढ़ें- Floating Rate FD: यस बैंक ने एफडी दरों को रेपो रेट से किया लिंक, जानिए क्या होगा ग्राहकों का फायदा

36 दिनों के अंदर RBI ने दो बार बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 4 मई, 2022 को ही रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits

image Source

Enable Notifications OK No thanks