Google Pixel 6a स्‍मार्टफोन इंडिया में भी होगा लॉन्‍च, कंपनी ने किया कन्‍फर्म


Google Pixel 6a स्मार्टफोन को इंडिया में भी लॉन्‍च किया जाएगा। यह जानकारी खुद Google ने अपने ऑफ‍िशियल ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की है। Pixel 6a स्‍मार्टफोन, Pixel 4a के बाद इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला Pixel फोन होगा। कंपनी ने पिक्‍सल 5 और पिक्‍सल 6 सीरीज के एक फोन को इंडिया में नहीं उतारा था। हालांकि बदलते मार्केट ने कंपनी को इंडिया में वापस आने के लिए प्रेरित किया है। Google Pixel 6a को बुधवार को Google I/O इवेंट में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन कंपनी द्वारा डेवलप किए गए Tensor प्रोसेसर और एक Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है। गूगल पिक्सल 6ए ऑलवेज ऑन सपोर्ट वाले 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में 24 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ मिलती है। Google का वादा है कि Pixel 6a को कम से कम पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
 

Source link

Enable Notifications OK No thanks