Google: एप डेवलपर्स के साथ कानूनी लड़ाई को निपटाने के लिए गूगल करेगा 709 करोड़ रुपये भुगतान


ख़बर सुनें

अमेरिका में चल रहे एक मुकदमे में एप डवलपर्स से समझौते के लिए गूगल ने 709 करोड़ रुपया देने की पेशकश की है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए बनाए एप पर यूजर्स द्वारा की गई खरीद के लिए डवलपर्स से वसूले 30 प्रतिशत कमीशन की एवज में यह पैसा देने पर कंपनी ने सहमति दी है। हालांकि अदालत को अभी इस प्रस्ताव पर सहमति देनी है।

सेन फ्रांसिस्को की अदालत में दायर याचिका में एप डवलपर्स ने बताया था कि गूगल ने उनसे कुछ एग्रीमेंट किए थे, कई तकनीकी बाधाएं भी लगाईं। कमाई साझा करने के लिए किए एग्रीमेंट से एप डवलपमेंट और इससे जुड़ी गतिविधियों को भी सीमित किया। एप में यूजर्स द्वारा की जाने वाली अधिकतर खरीद के लिए गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली के जरिए 30 फीसदी सेवा शुल्क लिया गया। 

विस्तार

अमेरिका में चल रहे एक मुकदमे में एप डवलपर्स से समझौते के लिए गूगल ने 709 करोड़ रुपया देने की पेशकश की है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए बनाए एप पर यूजर्स द्वारा की गई खरीद के लिए डवलपर्स से वसूले 30 प्रतिशत कमीशन की एवज में यह पैसा देने पर कंपनी ने सहमति दी है। हालांकि अदालत को अभी इस प्रस्ताव पर सहमति देनी है।

सेन फ्रांसिस्को की अदालत में दायर याचिका में एप डवलपर्स ने बताया था कि गूगल ने उनसे कुछ एग्रीमेंट किए थे, कई तकनीकी बाधाएं भी लगाईं। कमाई साझा करने के लिए किए एग्रीमेंट से एप डवलपमेंट और इससे जुड़ी गतिविधियों को भी सीमित किया। एप में यूजर्स द्वारा की जाने वाली अधिकतर खरीद के लिए गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली के जरिए 30 फीसदी सेवा शुल्क लिया गया। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks