राज्यपाल vs मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक किया, कहा- वे मुख्य सचिव-डीजीपी को परेशान कर रहे


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 31 Jan 2022 04:52 PM IST

सार

ममता ने कहा कि वे धनखड़ के ट्वीट्स से परेशान थीं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री बनाम राज्यपाल के बीच का टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने तनाव को नया मोड़ देते हुए गवर्नर जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। ममता ने कहा कि वे धनखड़ के ट्वीट्स से परेशान थीं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। 

क्या हैं ममता के आरोप?

ममता ने राज्यपाल धनखड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को धमकाने का काम कर रहे थे। बंगाल सीएम ने आरोप लगाया कि राज्यपाल धनखड़ ट्वीट्स के जरिए सरकारी अफसरों को इस तरह से धमका रहे थे, जैसे वे उनके बंधुआ मजदूर हों। 

image Source

Enable Notifications OK No thanks