हरियाणा: कमजोर पड़ी कोविड की तीसरी लहर, 9500 से घटकर 4500 तक पहुंचे केस


अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 29 Jan 2022 11:58 PM IST

सार

संक्रमण दर भी कम हुई है। संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़ा है। कुल संक्रमितों में आधे से ज्यादा मरीज गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला जिले में है।

Corona Update in Haryana

Corona Update in Haryana
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ गई है। सक्रिय मामले रोजाना 9500 से कम होकर 4500 से नीचे आ गए हैं। संक्रमण दर कम हुई है व रिकवरी रेट बढ़ा है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या एक सप्ताह में आधी हो गई है।

पिछले सप्ताह जहां प्रदेश में 62 हजार सक्रिय मामले थे, वहीं अब 30 हजार 197 मरीज रह गए हैं। कुल संक्रमितों में आधे से ज्यादा मरीज गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला जिले में हैं, जबकि नूंह में सिर्फ 141 मरीज हैं। मौतें भी सबसे कम मेवात में हुई हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 12.63 प्रतिशत पर आ गई है। लगातार ठीक हो रहे मरीजों के चलते रिकवरी रेट बढ़कर 95.79 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है। 

पिछले 24 घंटों में 4445 नए संक्रमित मिले, जबकि 6223 लोग ठीक हो गए। गुरुग्राम में सर्वाधिक 1338,  सोनीपत में 274, हिसार में 272, पंचकूला में 242, करनाल में 181 मरीज मिले हैं। वहीं, फतेहाबाद में सबसे कम आठ मरीज मिले।

शनिवार को 36 हजार 198 लोगों की कोरोना जांच की गई। 70 हजार 434 लोगों ने टीका लगवाया जिनमें 23 हजार 334 ने पहली, 42 हजार 13 ने दूसरी और 5087 ने तीसरी खुराक ली। प्रदेश में पहली डोज 100 प्रतिशत और दूसरी डोज 81 प्रतिशत लगी है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks