HBSE Result 2022 Class 12th Out: 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.08 फीसदी विद्यार्थी पास, ऐसे देखें अपना परिणाम


03:20 PM, 15-Jun-2022

हरियाणा में 12वीं का परीक्षा परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा है। वहीं स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम शाम पांच बजे से देख सकेंगे। 12वीं की परीक्षा में 2,45,685 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें 2,13,949 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 23,604 छात्रों की कंपार्टमेंट रही। स्वयंपाठी में 1,669 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। इनमें 1,223 छात्र उत्तीर्ण रहे।

लड़कियों ने मारी बाजी

हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। 90.51 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की। वहीं 83.96 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण रहे हैं। छात्रों के मुकाबले 06.55 फीसदी अधिक छात्राओं ने सफलता हासिल की है।

ग्रामीण कॉलेजों ने फहराया परचम

12वीं की परीक्षा में हरियाणा के ग्रामीण कॉलेजों ने अपना परचम फहराया है। शहर के मुकाबले ग्रामीण कॉलेजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। शहर के कॉलेजों की पास प्रतिशतता 85.96 रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पास प्रतिशतता 87.71 फीसदी रही। सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशतता 85.46 और निजी स्कूलों की 89.72 रही है। चरखी दादरी जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। मेवात सूची में सबसे निचले स्थान पर रहा है। 

02:37 PM, 15-Jun-2022

70 फीसदी सिलेबस से ली गई थी परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार भी 30 फीसदी सिलेबस कम करते हुए 70 फीसदी सिलेबस से ही परीक्षा ली थी। इसमें इसमें 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन प्रैक्टिकल आदि के थे जबकि ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रश्न पत्र 35-35 अंक के रहे हैं।

01:01 PM, 15-Jun-2022

18 जून को आ सकता 10वीं का रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है। 12वीं का परिणाम 15 जून को घोषित होगा। बोर्ड ने तीन फर्मों से परिणाम की जांच कराई जाती है। डाटा मिसमैच होने के कारण मंगलवार को परिणाम जारी करने को लेकर पेच फंसा रहा। इसके दो-तीन दिन बाद 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। संभवत: 18 जून को 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया जाए।

12:07 PM, 15-Jun-2022

विद्यार्थियों को मिलेंगे सीधे पांच अंक

12वीं की परीक्षाओं में आए प्रश्नों के जवाबों पर सवाल उठे। परीक्षार्थियों ने प्रश्नों और वैकल्पिक उत्तरों पर आपत्ति जताई। इस पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने शिक्षकों के पैनल से जांच कराई। जांच में पाया कि रसायन विषय की परीक्षा के दो ऑब्जेक्टिव और एक सब्जेक्टिव प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे। बहुविकल्पीय टाइम प्रश्न एक-एक नंबर के और सब्जेक्टिव टाइम प्रश्न तीन नंबर का था, जिनके बदले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने रसायन विषय के सभी परीक्षार्थियों को इन तीन प्रश्नों के बदले पांच अंक देने का निर्णय लिया। अब सभी परीक्षार्थियों के ये पांच अंक सीधे जुड़ेंगे और बोर्ड 65 अंक की परीक्षा मानकर परिणाम जारी करेगा। बाकी जिन परीक्षार्थियों ने अन्य प्रश्नों पर सवाल उठाये थे, उनकी आपत्तियों को बोर्ड के शिक्षकों के पैनल ने खारिज कर दिया।

11:53 AM, 15-Jun-2022

कोरोना काल में सुचारु नहीं रहीं परीक्षाएं

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष परीक्षाएं सुचारु रूप से नहीं हो पाई। इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-अप्रैल में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराईं। कोरोना संक्रमण के चलते पढ़ाई बाधित रहने के कारण इस बार परीक्षाएं बहुविकल्पीय और सब्जेक्टिव के रूप में हुई। इसके लिए परीक्षार्थियों को अलग-अलग समय दिया गया।

11:04 AM, 15-Jun-2022

2.51 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी 12वीं की परीक्षा 

सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) के 2,51,385 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 1,18,596 छात्राएं व 1,32,789 छात्र थे। विद्यालय से  सीनियर सेकेण्डरी (फ्रेश/ रि-अपीयर) के 38,752 परीक्षार्थी, जिनमें से 12,231 छात्राएं, 26,521 छात्र हैं ।

10:56 AM, 15-Jun-2022

HBSE Result 2022 Class 12th Out: 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.08 फीसदी विद्यार्थी पास, ऐसे देखें अपना परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज यानी बुधवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in पर जारी होने के बाद परिणाम देखे जा सकते हैं। रसायन विषय की परीक्षा में दो बहुविकल्पीय और एक सब्जेक्टिव प्रश्न विषय से बाहर के थे। ये प्रश्न बोर्ड की ओर से कम किए गए 30 फीसदी सिलेबस में थे। ऐसे में परीक्षार्थियों को पांच अंक सीधे मिलेंगे। बोर्ड अब 65 अंक की परीक्षा मानकर परिणाम जारी कर रहा है, जबकि 30 अंक इंटरनल असेसमेंट के होते हैं।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks