HDFC की स्पेशल FD स्कीम जल्द हो रही बंद, मिलता है 7.50% इंटेरेस्ट- आज ही उठाएं लाभ


हाइलाइट्स

इस पर आम निवेशक को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रहा है.
सीनियर सिटिजंस को 0.25 पर्सेंट का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है.
यानी इस ऑफर में वो अपने जमा पर 7.75 पर्सेंट तक का रिटर्न पा सकते हैं.

नई दिल्ली. भारत की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) अपनी स्पेशल FD स्कीम “सैफायर डिपॉजिट्स” (Sapphire Deposits) को बहुत जल्द बंद करने वाला है. इस एफडी पर ग्राहक को 7.50% की दर से ब्याज मिलता है. अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. HDFC सफायर डिपॉजिट के तहत 2 करोड़ तक के सावधि जमा पर ऑफर मिल रहा है.

इस पर आम निवेशक को 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रहा है. इतना ही नहीं, सीनियर सिटिजंस को 0.25 पर्सेंट का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है. यानी इस ऑफर में वो अपने जमा पर 7.75 पर्सेंट तक का रिटर्न पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आप भी करते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश…? ऐसे जोड़ें नॉमिनी का नाम, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं लाभ
HDFC सफायर डिपॉजिट पर ये इंटरेस्ट रेट 14 अक्टूबर से मिल रहा है. निवेशक इस ऑफर का लाभ 31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं. इस एफडी स्कीम का मैच्यिरटी पीरियड 45 महीने का है. बता दें कि एचडीफएसी ने एक महीने में दो बाद एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 26 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.

एचडीएफसी बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3% से 6.25% तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर से 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर प्राप्त होगी. आज की बढ़ोतरी के बाद, वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल की अवधि वाली FD पर 3.5% से 6.95% तक की ब्याज दर मिलेगी.

26 अक्टूबर से मिलेगा इतना ब्याज

7 – 14 दिन – 3.00%
15 – 29 दिन – 3.00%
30 – 45 दिन – 3.50%
46 – 60 दिन – 4.00%
61-89 दिन – 4.50%
90 दिन से 6 महीने – 4.50%
6 महीने 1 दिन से 9 महीने – 5.25%
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 5.50%
1 साल से 15 महीने – 6.10%
15 महीने से 18 महीने – 6.15%
18 महीने से 21 महीने – 6.15%
21 महीने से 2 साल – 6.15%
2 साल 1 दिन – 3 साल- 6.25%
3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.25%
5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष – 6.20%

Tags: Bank FD, HDFC, Hdfc bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks