दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, 835 पदों पर होगी भर्तियां


SSC Exam Notice 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रेरियल भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी है.दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.  इस भर्ती के लिए 16 जून 2022 तक आवेदन मांगे गए थे। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रेरियल के 835 पदों पर पोस्टिंग होगी. 

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सहित अन्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. 

जानें वैकेंसी डिटेल्स 
कुल 835 पदों में से 559 वैकेंसी मेल कैंडिडेट्स के लिए और 276 फीमेल कैंडिडेट्स के लिए हैं. पुरुषों में 56 वैकेंसी एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं. शेष 503 पद ओपन हैं. ओपन पदों में 217 पद अनारक्षित हैं. 50 ईडब्लूएस, 123 ओबीसी, 59 एससी, 54 एसटी के लिए आरक्षित हैं. महिलाओं में 119 पद अनारक्षित हैं. 28 ईडब्लूएस, 67 ओबीसी, 32 एससी व 30 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं. 

जानें परीक्षा डिटेल्स 
सबसे पहले ऑनलाइन रिटन एग्जाम (सीबीटी) होगी. इसमें सफल कैंडिडेट्स को फिजिकल एफिशियंसी व स्टैंडर्ड टेस्ट (पीईटी व पीएमटी) देनी होगी.पीईटी व पीएमटी सिर्फ क्वालिफाइंग होगा. इसमें सफल उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ये टेस्ट 25 नंबर को होगा. इसके बाद कंप्यूटर टेस्ट (फॉर्मेटिंग) होगा.

​UP BEd Result 2022: यूपी बीएड 2022 परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

​​Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली इस पद पर भर्ती, 18 अगस्त तक उम्मीदवार करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks