Head Servant Recruitment 2022: केवल महिलाओं के लिए यहां 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, ये रहीं डिटेल्स


उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने मुख्य सेविका (हेड सरवेंट) के मेन परीक्षा 2022 का नोटिफिकशन (UPSSSC Recruitment 2022) जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से मुख्य सेविका के कुल 2, 693 पदों को भरा जाएगा और आवेदन की प्रक्रियाम3 अगस्त से शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि केवल 2021 के पीईटी क्वालीफाइड उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।

UPSSSC Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 2, 693
अनारक्षित वर्ग- 1079 पद
अनुसूचित जाति- 565 पद
अनुसूचित जनजाति- 53 पद
ओबीसी- 727 पद
ईडब्ल्यूएस- 269 पद

उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास सोशियोलॉजी, सोशल वर्क, होम साइंस या न्यूट्रीशियन और चाइल्ड डेवलपमेंट जैसे विषयों के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

योग्यता
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के कल्याण का काम करने में अनुभव, प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा या नेशनल कैडेट कोर (NCC) का बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

सिलेक्शन की प्रक्रिया
यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका की मेन परीक्षा के लिए कुल पदों के 15 गुना उम्मीदवारों का चयन करेगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई ऑफिशियल नोटिस को पढ़े। शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी के बाहर के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। इनको अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा।

ऑफिशियल नोटिस के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें..
Head Servant Recruitment 2022 Notification

एप्लीकेशन फीस

सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देना आवश्यक है।

Agneepath Scheme in Detail : भारत सरकार की अग्निपथ योजना समझें

Source link

Enable Notifications OK No thanks