Railway Recruitment 2022: रेलवे 3 हजार से ज्यादा पदों पर करेगा भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा


सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने पश्चिमी रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के मैकेनिक समेत कई पदों पर भर्ती (Railway Recruitment 2022) निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, टर्नर, पेंटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर आदि के 3,612 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मदीवार ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पहले ही शुरू हो चुके हैं और 26 जून 2022 तक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह की कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा। केवल मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों के 10वीं के मार्क्स और आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर सलेक्ट किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 3,612

वैकेंसी से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए यहां पढ़ें नोटिफिकेशन
Railway Recruitment 2022

उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गिनती 27 जून 2022 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को निर्देशानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो। यदि टेक्निकल योग्यता की बात हो तो पद से संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जो NCVT या SCVT द्वारा जारी किया गया होना चाहिए।

कौन नहीं कर सकता आवेदन?
1- नोटिफिकेशन के दिन तक जिन उम्मीदवारों का आईटीआई रिजल्ट नहीं जारी हुआ है वे आवेदन नहीं कर सकता है।
2- आईटीआई में फेल उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
3- इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इस अप्रेंटिस के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे और एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

Study in Canada : पढ़ाई के लिए युवाओं की पहली पसंद कनाडा

Source link

Enable Notifications OK No thanks