हॉकी खिलाड़ी से बना क्रिकेटर, 18 हजार रन बनाए और 40 शतक भी जड़े, अब लेने जा रहा है संन्यास


हैमिल्टन. रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी बल्लेबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग छाप छोड़ी. न्यूजीलैंड का यह 38 साल का क्रिकेटर 4 अप्रैल 2022 को अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहा है. न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (New Zealand vs Netherlands) का अंतिम मैच हैमिल्टन में खेला जाना है. कीवी टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. टेलर पहले ही घोषणा कर चुके थे कि वे 2022 की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि वे अभी घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे. वे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम में भी शामिल थे. फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था.

रॉस टेलर के क्रिकेट के आने की कहानी दिलचस्प है. वे शुरुआत में हॉकी खेलते थे. बाद में उन्होंने क्रिकेट को चुना. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. वे 18 हजार से अधिक रन बनाने के अलावा 40 शतक भी जड़ चुके हैं. उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखें ताे उन्होंने 112 मैच में 45 की औसत से 7683 रन बनाए हैं. 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाया है. 290 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू 1 मार्च 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से किया था.

वनडे में लगाए 21 शतक

रॉस टेलर 235 वनडे में अब तक 48 की औसत से 8593 रन बना चुके हैं. 21 शतक और 51 अर्धशतक लगाया है. यानी वे 72 बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. नाबाद 181 रन की सबसे बड़ी खेली है. अंतिम वनडे को वो यादगार बनाना चाहेंगे. वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 102 मैच में 26 की औसत से 1909 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 122 का रहा. 63 रन की सबसे बड़ी पारी खेली.

IPL 2022: पंजाब किंग्स में विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी, आज बना सकता है 500 बाउंड्री का रिकॉर्ड

Womens World Cup: एलिसा हीली बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, पति मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड की बराबरी

राॅस टेलर फरवरी 2020 में तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. वे न्यूजीलैंड की ओर से तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वे ओवरऑल 292 टी20 में 31 की औसत से 6429 रन बना चुके हैं. एक शतक और 32 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 111 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक के सहारे 12 हजार से अधिक रन बना चुके हैं.

Tags: ICC, Kane williamson, New Zealand, Ross taylor

image Source

Enable Notifications OK No thanks