सेकेंड हाफ में भी दिखेगा हॉलीवुड और साउथ का दम? इन 4 बड़ी फिल्मों पर टिकी हैं नजरें


साल 2022 में रिलीज हुई हिंदी फिल्में जहां पहले दिन 15 करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकामयाब रहीं वहीं इस हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘थॉर : लव एंड थंडर’ ने पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करके हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीवालों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। दरअसल, अभी तक साल पहले छह महीनों में बॉक्स ऑफिस पर करीब 2000 करोड़ के कलेक्शन से सिनेमावाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इंडस्ट्रीवालों को कोरोना के बाद दर्शकों की वापसी को लेकर काफी संशय था, लेकिन 11 फरवरी से खुले सिनेमाघरों में महज साढ़े चार महीने में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई ने इंडस्ट्रीवालों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। हालांकि चिंता की बात यह है कि इसमें बॉलीवुड से ज्यादा कमाई हॉलीवुड और साउथ की हिंदी में डब हुई फिल्मों से हुई है। यही वजह है कि अब इंडस्ट्रीवालों को आने वाले दिनों में भी हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं।

इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि आजकल दर्शकों की पसंद काफी बदल गई है। यही वजह है कि उन्हें किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले ही पता होता है कि उन्हें क्या देखना है। यही वजह है कि जहां ‘जुग जुग जियो’ जैसी हिंदी फिल्मों के शो दर्शक नहीं होने के चलते कैंसल होने की नौबत आ गई, वहीं ‘थॉर : लव एंड थंडर’ के शो हाउसफुल जा रहे हैं।

ps1

फिल्म Ponniyin Selvan 1 के पोस्टर

Thor Love and Thunder Box Office: पहले दिन ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने की तगड़ी कमाई, बनी 5वीं सबसे बड़ी फिल्‍म
हॉलीवुड का दिखेगा दम
इस बारे में बात करने पर वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा कहते हैं कि साल के पहले छह महीने अच्छे रहे और अगले छह महीनों से भी यही उम्मीद है। बकौल योगेश, ‘बीते छह महीनों में साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि हॉलीवुड की फिल्में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। हालांकि बतौर एग्जिबिटर हमें इस बात से इतना फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी फिल्म से कमाई हुई है। हमारे लिए दर्शकों की सिनेमा में वापसी ही सबसे बड़ी बात है। बीते छह महीनों में ‘केजीएफ 2’, ‘आरआरआर’ और ‘डॉ स्ट्रेंज’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब हमें आने वाले छह महीनों में हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से ही काफी उम्मीदें हैं। हॉलीवुड की तो पहले से ही कई बड़ी फिल्में घोषित हैं। वहीं साउथ की आने वाली फिल्में भी अंडरडॉग साबित हो सकती हैं। हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडर’ इस साल रिलीज हुई किसी भी बॉलीवुड फिल्म से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’

avatar 2

Friday Box Office: ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने बिगाड़ा ‘खुदा हाफिज 2’ और ‘जुग जुग जियो’ का गण‍ित, बॉक्‍स ऑफिस पर ये रहा हाल
बॉलीवुड का अच्छा लाइनअप
वहीं प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर को आने वाले छह महीनों में साउथ और हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड की फिल्मों से भी काफी उम्मीदें हैं। गिरीश कहते हैं, ‘यह ठीक है कि कोरोना के बाद सिनेमाघर खुलने के बाद से बॉलीवुड की फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, वहीं स्पाइडरमैन और डॉ स्ट्रेंज जैसी हॉलीवुड फिल्मों व केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी साउथ फिल्मों ने काफी अच्छा किया है। लेकिन आने वाले दिनों में बॉलीवुड का काफी अच्छा लाइनअप है।

liger poster

लाइगर फिल्म पोस्टर

पहले ‘शमशेरा’ फिर 15 अगस्त पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’, उसके बाद ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘विक्रम वेधा’, ‘रामसेतु’, ‘सर्कस’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ जैसी बॉलीवुड फिल्में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। लेकिन यह भी सच है कि हॉलीवुड की ‘ब्लैक पैंथर 2’ और ‘अवतार 2’ जैसी फिल्मों का इतना क्रेज है कि वो कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती हैं। वहीं सितंबर में तमिल फिल्म ‘पीएस 1’ को भी हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। इसमें साउथ के सुपर सितारों के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं। जबकि किच्चा सुदीप की ‘विक्रांत रोणा’ हिंदी में डब होकर इसी महीने रिलीज होगी। वहीं ‘कबीर सिंह’ फेम विजय देवरकोंडा की पहली हिंदी में डब होकर रिलीज होने वाली तेलुगू फिल्म ‘लाइगर’ से भी काफी उम्मीदें हैं।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks