घर को सिनेमा बनाने वाले Xiaomi Smart TV 5A और OLED Vision TV हुए लॉन्च, कीमत मात्र 15,499 रु से शुरू


Xiaomi ने Xiaomi Smart TV 5A को बुधवार 27 अप्रैल को Xiaomi Next इवेंट में Xiaomi 12 Pro और Xiaomi Pad 5 के साथ लॉन्च कर दिया है। शाओमी का नया स्मार्ट टीवी 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच साइज में आता है। टीवी में डीटीएस-एक्स और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Xiaomi Smart TV 5A के साथ कंपनी ने Xiaomi OLED Vision TV को देश में उपलब्ध लाइनअप में अपने पहले OLED मॉडल के तौर पर पेश किया। नया Xiaomi TV को सबसे स्लिम टीवी बताया जा रहा है। टीवी में 1500000:1 कंट्रास्ट रेशियो और IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन आता है।
 

Xiaomi Smart TV 5A और Xiaomi OLED Vision TV की भारत में कीमत

Xiaomi Smart TV 5A के 32 इंच मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है, जबकि Xiaomi Smart TV 5A 40 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और Xiaomi TV 5A 43 इंच मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। फिलहाल HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और आसान ईएमआई ऑप्शन के जरिए खरीदारी करने पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Xiaomi Smart TV 5A के 32 इंच और 43 इंच मॉडल भारत में Flipkart, Mi.com, Mi Home स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। हालांकि भारत में Xiaomi OLED Vision TV के 55 इंच मॉडल की कीमत 89,999 रुपये है। HDFC Bank क्रेडिट कार्ड या आसान ईएमआई ऑप्शन के जरिए भुगतान करने पर ग्राहकों को 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Xiaomi OLED Vision TV बिक्री के लिए 19 मई से Amazon, Flipkart, Mi.com, Mi Home स्टोर्स समेत चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे। टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को शुरुआत में 3 साल की फ्री कॉम्प्लिमेंट्री वारंटी मिलेगी।
 

Xiaomi Smart TV 5A के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi Smart TV 5A यूजर्स के लिए 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच डिस्प्ले साइज में आएगा। 40 इंच और 43 इंच मॉडल में फुल HD रेजोल्यूशन मिलेगा तो वहीं 32 इंच मॉडल में HD-Ready डिस्प्ले मिलेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्ट टीवी Android TV 11 पर बेस्ड PatchWall 4 पर काम करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वाड कोर Cortex-A55 CPU मिलेगा।

Xiaomi OLED Vision TV के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi OLED Vision TV में 55 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह एंड्रॉयड बेस्ड PatchWall पर काम करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वाड कोर Cortex-A73 CPU पर काम करेगा।  

Source link

Enable Notifications OK No thanks