‘वह कब तक इस तरह से गेंदबाजी कर पाते हैं, हमें नहीं पता…’ अजहरुद्दीन ने स्टार ऑलराउंडर की फिटनेस पर उठाए सवाल


नई दिल्ली. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल खिताब जीता. गुजरात को चैंपियन बनाने में कप्तान हार्दिक का अहम रोल रहा, जिन्होंने मोर्चे से टीम की अगुआई की. पंड्या ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी की और अहम समय पर विकेट झटककर टीम को सफलता भी दिलाई. आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही हार्दिक की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को हार्दिक की गेंदबाजी पर अभी भी संशय है. अजहर ने सवाल उठाए हैं कि क्या हार्दिक टीम इंडिया के लिए इसी तरह से लगातार गेंदबाजी कर पाएंगे?

59 वर्षीय अजहर ने खलीज टाइम्स से कहा, ‘ उनमें क्षमता है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए पहले अच्छा किया है. लेकिन चोट के कारण वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. अब उन्होंने वापसी की है. वह अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे कर रहे हैं. लेकिन क्या वह आगे भी इसी तरह से गेंदबाजी कर पाएंगे? वास्तव में हमें नहीं पता. लेकिन निश्चितरूप से हम चाहेंगे कि वह गेंदबाजी जारी रखें, क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं.’

यह भी पढ़ें:‘भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं?’ जानिए किसने कहा ऐसा

PHOTOS: टीम को चैंपियन बनाकर मॉलदीव में ‘चिल’ कर रहा गुजरात टाइटंस का स्टार खिलाड़ी… बोला- नहीं भूल पाऊंगा वो पल

चोट से उबरकर हार्दिक ने IPL में की वापसी 

हार्दिक पंड्या ने चोट से उबरकर आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी की. उनकी गेंदबाजी को लेकर संशय बना हुआ था कि वह आईपीएल में गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं. पिछले साल टी20 विश्व कप में हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. वह बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. आईपीएल के 15वें सीजन के शुरुआत में हार्दिक ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए उन्होंने गेंदबाजी से कुछ दूर भी रखा. जिसके बाद फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था.

हार्दिक पंड्या ने IPL फाइनल में 3 विकेट भी चटकाए  

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में हार्दिक ने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी में भी छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर जो शंका की वो दूर हो गई. अजहर ने कहा, ‘ आईपीएल के फाइनल में उन्होंने गेम को पूरी तरह से चेंज कर दिया. उन्होंने चार ओवर में तीन विकेट चटकाए और उसके बाद तेजी से 34 रन की पारी भी खेली. वह एक अच्छी प्रतिभा हैं. उनमें निरंतरता की जरूरत है.’

Tags: Hardik Pandya, Indian Cricket Team, Mohammad azharuddin, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks