HP Pavilion 15 2022 हुआ लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च, बैटरी भी है तगड़ी, देखें कीमत-खूबियां


HP Laptops: आपका भी पुराना लैपटॉप परेशान कर रहा है और आप उसे बदलने का सोच रहे हैं तो भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया HP Pavilion 15 2022 लैपटॉप लॉन्च हो गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नए एचपी लैपटॉप में 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं।

HP Pavilion 15 (2022) specifications
ये Windows 11 Laptop मॉडल है जिसमें कंपनी ने 15.6 इंच की डिस्प्ले दी है जो ब्लू लाइट फिल्टर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce MX550 का इस्तेमाल हुआ है।

इस लैपटॉप में Bang & Olufsen ऑडियो के साथ 8.7 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप मिलेगा। ।फास्ट चार्जिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी ने एचपी फास्ट चार्ज तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। इस डिवाइस में ग्राहकों को फुल-साइड का बैकलिट कीबोर्ड मिलेगा। वीडियो कॉल्स के दौरान नॉइस को कम करने के लिए TNR के साथ वेबकैम दिया गया है।

HP Pavilion 15 2022 Price in India
इस HP Laptop मॉडल की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है और ग्राहक इस मॉडल को नेचुरल सिल्वर, गोल्ड और फॉग ब्लू तीन रंगों में उतारा गया है। बता दें कि ग्राहक इस लेटेस्ट लैपटॉप मॉडल को कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे।

Source link

Enable Notifications OK No thanks