Huawei ने लॉन्‍च किया फोल्‍डेबल फोन Mate Xs 2, नया टैबलेट भी आया, जानें प्राइस


Huawei Mate Xs 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। यह Huawei Mate Xs का सक्‍सेसर है, जिसे फरवरी 2020 में रिलीज किया गया था। नए फोल्‍डफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 7.8 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 4G कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के साथ Huawei M-Pen 2s का भी सपोर्ट मिलता है। Huawei Mate Xs 2 के साथ कंपनी ने Huawei MatePad SE बजट टैबलेट भी लॉन्च किया है।

 

Huawei Mate Xs 2 के प्राइस और उपलब्‍धता 

huawei

Huawei Mate Xs 2 की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,999 युआन (लगभग 1,15,850 रुपये) से शुरू होती है। इसके 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,499 युआन (लगभग 1,33,200 रुपये) है। Huawei Mate Xs 2 का कलेक्टर एडिशन भी आया है, जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 12,999 युआन (लगभग 1,50,600 रुपये) है। Huawei फोल्डेबल स्मार्टफोन को ब्रोकेड वाइट, एलिगेंट ब्लैक और फ्रॉस्ट पर्पल कलर्स में लाया गया है। इसे 6 मई से खरीदा जा सकेगा।
 

Huawei MatePad SE के प्राइस और उपलब्‍धता 

Huawei MatePad SE की कीमत 4GB रैम + 128GB वाई-फाई वैरिएंट के लिए 1499 युआन (लगभग 17,400 रुपये) तय की गई है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई + LTE वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 19,700 रुपये) है। यह 6 मई से डार्क ब्लू रंग में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
 

Huawei Mate Xs 2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाला Huawei Mate Xs 2 हार्मनीOS 2 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 7.8 इंच (2,480×2,200 पिक्सल) की स्‍क्रीन है यह फोल्‍ड होने पर 6.5 इंच की हो जाती है।  डिस्‍प्‍ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 424ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 4G प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम का सपोर्ट है। 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.4 टेलीफोटो लेंस व OIS सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फोन में 10.7 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा है। 

फोन में 512GB तक स्टोरेज है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके वैनिला मॉडल में 4,600mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और कलेक्टर एडिशन में 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,880mAh की बैटरी मिलती है। फोन का वजन 250 ग्राम से ज्‍यादा है। 
 

Huawei MatePad SE के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

huawei

Huawei MatePad SE हार्मनीOS 2 पर चलता है। इसमें 10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1,920×1,200 पिक्सल है। इस बजट टैबलेट में हाईसिलिकॉन किरिन 710A प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम का सपोर्ट है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।  128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। MatePad SE में 5100mAh की बैटरी है। डुअल स्पीकर सिस्टम है। इसका वजन 450 ग्राम है।
 

Source link

Enable Notifications OK No thanks