Hyundai ने लॉन्च किया Creta का नाइट एडिशन, कीमत सिर्फ 13.51 लाख से शुरू


नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV Creta के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 13.51 लाख रुपये रखी गई है. क्रेटा लॉन्च होने के बाद से ही भारतीय बाजार में अब तक की सबसे सक्सेसफुल SUVs बन गई है. नए एडीशन के साथ कंपनी इसकी सेल को और बढ़ावा देना चाहती है.

Creta के नाइट एडिशन को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- आ रही है इंडिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक कार, 3.9 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

ज्यादा स्पोर्टी लुक में आई है नई कार
नए स्पेशल वेरिएंट हुंडई क्रेटा को स्पोर्टी बनाने के लिए फ्रंट रेडिएटर ग्रिल ब्लैक ग्लॉस के साथ-साथ रेड हाइलाइट्स को जोड़ा गया है. साथ ही कार के फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, लाइटनिंग आर्च सी-पिलर गार्निश, साइड सिल गार्निश, रूफ रेल्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, शार्क फिन एंटेना और टेल लैंप इंसर्ट (ब्लैक) में डार्क ट्रीटमेंट जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसके टेलगेट पर एक स्पेशल नाइट एडिशन लोगो भी दिया गया है.

दो वेरिएंट में आएगा स्पेशल एडिशन
नाइट एडिशन मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप और क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसके अलावा नई क्रेटा नाइट वेरिएंट में कलर एसी वेंट इन्सर्ट के साथ इंटीरियल को भी ब्लैक थीम में रखा गया है. साथ ही स्टीयरिंग व्हील और सीटों के लिए कलर स्टीचिंग/ पाइपिंग इसे काफी स्पोर्टी बनाता है. नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन नए एस+ ट्रिम (एमटी ओनली) के साथ-साथ फुली लोडेड एसएक्स (ओ) ट्रिम (आईवीटी/एटी ओनली) में पेश किया जाएगा, जो 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- ये हैं वेंटिलेटेड सीट्स वाली 5 सबसे सस्ती कार, बैठने पर नहीं होगा गर्मी का अहसास

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आएंगे सभी मॉडल
कंपनी ने नई MY22 Creta SUV के साथ आने वाले कई अपडेट के बारे में भी जानकारी दी है. नए फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन) शामिल है, जो सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड रूप से आएगा. एसएक्स (ओ) ट्रिम्स पर ग्लॉसी ब्लैक सेंटर कंसोल के साथ-साथ नए डेनिम ब्लू रंग की शुरूआत होगी. साथ ही, Hyundai अपने iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) को Creta 1.5 l पेट्रोल S ट्रिम पर रोल आउट करेगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hyundai

image Source

Enable Notifications OK No thanks