‘मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं…’ मुंबई इंडियंस की लगातार 6 हार से निराश कप्तान रोहित शर्मा


मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में मुंबई इंडियंस को शनिवार को लगातार छठी हार झेलनी पड़ी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा इससे बेहद निराश नजर आए. रोहित शर्मा ने टीम की हार की ‘पूरी जिम्मेदारी’ लेते हुए कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि टीम के अभियान को पटरी पर लाने के लिए क्या सुधार करना होगा. रोहित खुद भी लय में नहीं हैं और टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 6 मैचों में सिर्फ 141 रन बनाए हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन है.

मैन ऑफ द मैच और कप्तान केएल राहुल (103*) की शतकीय पारी की बदौलत लखनऊ ने मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में मुंबई टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी और 18 रन से मुकाबला हार गई. लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुंबई की टीम को लगातार 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है.

रोहित शर्मा ने शनिवार को गुजरात सुपर जायंट्स से 18 रन से मिली हार के बाद कहा, ‘अगर मुझे पता होता कि क्या गलत हो रहा है, तो मैं उसे ठीक कर देता, लेकिन यह सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. मैं हर मैच के लिए जिस तरह से तैयारी करता हूं, अब भी वैसे ही कर रहा हूं, उसमें कुछ भी अलग नहीं है.’

इसे भी देखें, मुंबई ने पहली बार हारे लगातार 6 मुकाबले, रोहित शर्मा का सबसे खराब प्रदर्शन, लखनऊ जीता

कप्तान ने कहा, ‘मैं टीम को उस स्थिति में नहीं पहुंचने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं जिसकी मुझ से उम्मीद की जाती है. मैं मैदान में जाकर खेल का उसी तरह से आनंद लेने चाहता हूं जैसा की पिछले कई वर्षों से कर रहा हूं. आगामी मैचों के बारे में सोचना अहम है. इससे (हार) दुनिया खत्म नहीं होती है. हम वापसी की कोशिश करेंगे.’

रोहित ने जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी की शुरुआत नहीं करने के फैसले का बचाव किया. उन्होंने दूसरे गेंदबाजों से प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दूसरों अपना स्तर थोड़ा सा ऊपर उठने की जरूरत है. हम हर मैच में अच्छा करने की कोशिश करते है. हम लगातार 6 मैच हार गए हैं. हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारा सही संयोजन क्या है, लेकिन यह सब प्रतिद्वंद्वी टीम पर निर्भर करता है.’

Tags: Cricket news, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks