ICF Railway Recruitment 2022: रेलवे में 10वीं पास और ITI पास के लिए खास अवसर, ऐसे करें आवेदन


आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (ICF Railway Recruitment 2022) हो रही है। इस भर्ती के माध्यम से 876 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार आईटीआई की परीक्षा पास कर चुके हैं और काफी वक्त से ट्रेंनिंग की तलाश कर रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई को बंद हो जाएगी।

​वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 876

(फ्रेशर- कुल 276 पद)

1- कारपेंटर- 37 पद

2- इलेक्ट्रीशियन- 32 पद

3- फिटर- 65 पद

4- मशीनिस्ट- 34 पद

5- पेंटर- 33 पद

6- वेल्डर- 75 पद

(पूर्व आईटीआई- 600 पद)

1- कारपेंटर- 50 पद

2- इलेक्ट्रीशियन- 156 पद

3- फिटर- 143 पद

4- मशीनिस्ट- 29 पद

5- पेंटर- 50 पद

6- वेल्डर- 170 पद

7- पासा- 2 पद

उम्र सीमा

आईसीएफ भर्ती के लिए 15 वर्ष से 24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवार की उम्र की गिनती 26 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

कोई भी उम्मीदवार जिसके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास सर्टिफिकेट और आईटीआई पास सर्टिफिकेट है वह इस ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हर ट्रेड के लिए योग्यता अलग-अलग दी गई है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें..

Integral Coach Factory ICF Recruitment 2022 Notification

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। सभी उम्मीदवार ध्यान दें कि एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं किया जाएगा।

इन स्टेप्स से करें आवेदन

स्टेप 1– उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर करियर पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब सभी आवश्यक डिटेल्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 4– आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि अपलोड करें।

स्टेप 5- ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- फीस भरने के बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

स्टेप 7- अब भविष्य के इस्तेमाल के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks