फायदे की खबर! ICICI बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, अब 6.50% तक मिलेगा इंटरेस्ट


हाइलाइट्स

ICICI बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं.
यानी अब इस बैंक के ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 28 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सावधि जमा (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों को संशोधित किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 28 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 3.75% से लेकर 6.25% की दर से ब्याज दे रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक वर्तमान में एक से तीन साल की परिपक्वता अवधि की सावधि जमा पर उच्चतम ब्याज दर 6.50% ऑफर कर रहा है. यानी अब इस बैंक के ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.

जानिए FD पर अब कितना ब्याज मिल रहा

आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार, बैंक 7 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.75% ब्याज दर और 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.75% ब्याज दर देगा. 46 दिनों से 60 दिनों में और 61 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.00% और 5.25% की ब्याज दरों का भुगतान करेगा.

ये भी पढ़ें: Swiggy को तगड़ा झटका! 900 रेस्टोरेंट हुए ऐप से बाहर, कस्टर नहीं ले पाएंगे डिस्काउंट

91 और 184 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली जमाओं पर अब 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 185 और 270 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा. 271 दिनों में 1 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर, बैंक अब 6.00% की ब्याज दर का भुगतान करेगा .

6.50% तक मिलेगा इंटरेस्ट
वहीं 1 साल से 3 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक अब 6.50% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 3 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर अब 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा.

ICICI बैंक ने पेश की स्पेशल एफडी
बैंक ने‘गोल्डन इयर्स एफडी’ 30 सितंबर को लॉन्च की है और 31 अक्टूबर तक ग्राहक इसमें निवेश कर सकेंगे. नई एफडी में आपको अतिरिक्त ब्याज मिलेगा इसलिए यह एक लिमिटेड पीरियड एफडी है. इस एफडी का मेच्योरिटी टेन्योर 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक का है. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा. ये ब्याज उन्हें पहले से दिया जा रहे 0.50 फीसदी के अतिरिक्त ब्याज के ऊपर होगा.

Tags: Bank FD, Business news, ICICI bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks