ICICI Bank का मुनाफा पहली तिमाही में 50% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार, देखिए डिटेल रिजल्ट


हाइलाइट्स

आईसीआईटीआई बैंक ने भी आज अपना रिजल्ट जारी कर दिया है.
बैंक का 30 जून, 2022 (Q1FY23) को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 49.59% बढ़ा.
तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन Q1FY22 में 3.89% की तुलना में 4.01% रहा.

ICICI Bank Q1 results: देश के बड़े प्राइवेट बैंक में से एक आईसीआईटीआई बैंक ने भी आज अपना रिजल्ट जारी कर दिया है. आईसीआईसीआई बैंक का 30 जून, 2022 (Q1FY23) को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 49.59% बढ़कर ₹6,904.94 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹4,616.02 करोड़ था.

हालांकि, पिछली तिमाही में दर्ज ₹ 7,018.71 करोड़ से यह 1.62% कम हो गया है. इस बीच, बैंक ने Q1FY23 में ₹13,210.02 करोड़ की शुद्ध ब्याज आय अर्जित की. यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि में ₹10,935.76 करोड़ था, जो 20.8% बढ़ा है. पिछली तिमाही की तुलना में यह ₹12,604.56 करोड़ से 4.80% ज्यादा है.

यह भी पढ़ें- YES Bank के अच्छे दिन आने की बढ़ती उम्मीद, पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 50% बढ़ा, पढ़िए पूरा रिजल्ट

शुद्ध ब्याज मार्जिन भी बढ़ा
तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन Q1FY22 में 3.89% की तुलना में 4.01% रहा. यह 31 मार्च, 2022 (Q4-2022) को समाप्त तिमाही में 4% था. यानी इसमें मामूली बढ़ोतरी नजर आ रही है. जून तिमाही में बैंक का लोन बुक 21 फीसदी बढ़ा है और यह 8.95 लाख करोड़ पहुंच गया है. बैंक के टोटल लोन बुक में सबसे ज्यादा हिस्सा रिटेल लोन पोर्टफोलियों का है जो लगभग 53 फीसदी है. इसमें सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

एनपीए घटा
एसेट क्वालिटी के मामले में भी बैंक प्रदर्शन बढ़िया रहा है. ग्रॉस एनपीए रेशियो 30 जून, 2022 तक घटकर 3.41% हो गया, जो 31 मार्च, 2022 तक 3.60% और 30 जून, 2021 तक 5.15% था. नेट एनपीए रेशियो Q1FY23 में घटकर 0.70% रह गया जो Q4FY22 में 0.76% और Q1FY22 में 1.16% था.

यह भी पढ़ें- अकाउंट में जीरो बैलेंस है तब भी बैंक से निकाल सकते हैं पैसा, जानें कैसे और कितनी मिलेगी रकम?

एक महीने में 700 रुपए से 800 रुपए पहुंचा शेयर
आईसीआईसीआई बैंक के रिजल्ट को लेकर पहले ही तमाम एक्सपर्ट्स बेहतर रहने का अनुमान जता चुके थे. अनुमानों के अनुसार ही रिजल्ट बढ़िया रहा है और एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक के रिजल्ट को लेकर इसका शेयर पहले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. पिछले दो हफ्ते से बैंक के शेयरों ने जोरदार तेजी दिखाई है. एक महीने में बैंक का शेयर 700 रुपए से 800 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार को यह एनएसई पर 14 अंकों की तेजी के साथ 800.05 रुपए पर क्लोज हुआ था.

Tags: Bank, Bank news, Bank NPA, ICICI bank, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks