फोन में जल्दी इंटरनेट खत्म होने से हैं परेशान तो अभी करें ये काम, नहीं खत्म होगा डाटा


टेलीकॉम ऑपरेटर्स इस समय अनलिमिटेड डाटा प्लान की पेशकश कर रहे हैं, हालांकि इसमें भी कुछ शर्ते होती हैं। देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) कई ऐसे प्रीपेड प्लान प्रदान करती हैं, जिनमें यूजर्स को पूरा दिन इस्तेमाल करने के लिए काफी डाटा मिलता है। इसके अलावा कई ऐसे पोस्टपेड प्लान भी मौजूद हैं, जिनमें उचित डाटा ऑफर किया जाता है। मगर इसमें एक लिमिट होती है और उस लिमिट के बाद सर्विस प्रोवाइडर की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के तहत इंटरनेट स्पीड बहुत कम हो जाती है। अब स्लो स्पीड के इंटरनेट से स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा परेशान करता है।
 

क्या समय से पहले खत्म होता है इंटरनेट?

देश में वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो जैसी कंपनियां डेली डाटा लिमिट के साथ कई प्लान पेश करती हैं, जिनमें अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है, लेकिन वह भी खत्म होता है। मगर आपको इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको यहां पर उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपने डाटा के इस्तेमाल को ट्रैक कर पाएंगे। इसके साथ ही आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा पेश किए गए रिचार्ज प्लान्स पर भी नजर डाल सकते हैं।
 

कैसे करें डाटा इस्तेमाल को ट्रैक:

आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाटा खर्च करने की लिमिट को सेट करना है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना है, उसके बाद नेटवर्क/सिम/इंटरनेट सर्च करना है। अपनी पसंद के सब मीनू पर जल्दी से पहुंचने के लिए आप सेटिंग मीनू में डाटा या डाटा सेवर भी टाइप कर सकते हैं।
इंटरनेट के अंतर्गत सर्विस प्रोवाइडर के नाम के आगे सेटिंग आइकन पर टैप कीजिए।
नीचे स्क्रॉल कीजिए और डाटा वार्निंग और लिमिट का चयन कीजिए।
मोबाइल डाटा यूसेज साइकल पर टैप कीजिए और आप अपने डाटा यूज साइकल की तय कर पाएंगे।
डाटा लिमिट दर्ज करने के लिए सेट डाटा लिमिट ऑप्शन पर टैप कीजिए।

डाटा सेवर मोड कैसे करें इस्तेमाल

इस तरीके से आप बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को डाटा इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं। आप मैनुअली चयन कर सकते हैं कि आपको कौन सी ऐप्स रोक लगानी है और किस पर डाटा सेवर मोड ऑन होने पर भी डाटा इस्तेमाल की अनुमित देनी है।
इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना है और नेटवर्क/सिम/इंटरनेट सर्च करना है।
अब डाटा सेवर सर्च करना है और इसे टोगल करके ऑन करना है।  

Source link

Enable Notifications OK No thanks