अहम बैठक: गृह मंत्री शाह ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, कोयले की कमी के बीच बिजली संकट की आशंका


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 19 Apr 2022 08:01 PM IST

सार

भीषण गर्मी के बीच देशभर में बिजली संकट और गहराने के कगार पर है। यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में कोयले की भारी किल्लत हो गई है। इस बीच, बिजली की बढ़़ती मांग और कोयले की कमी के कारण कटौती बढ़ गई है। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिजली मंत्री आरके सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मंगलवार को एक बैठक की है। यह बैठक पूरे देश में कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट की आशंका को लेकर चल रही रिपोर्ट्स के बीच हुई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गर्मी शुरू होने के साथ ही देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार नौ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौट रही औद्योगिक गतिविधियों के चलते फैक्टरियों और उद्योगों में बिजली की खपत बढ़ी है।

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, बिजली की मांग तेजी से चढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर एवं मध्य भारत के अधिकतर इलाके में अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है। ऐसे में बिजली की मांग बढ़ना तय है। देश के कई हिस्सों में तो बिजली की कटौती शुरू भी हो चुकी है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks