‘2020 में मैंने कहा था…घमंड टूटा’, महाराष्ट्र की सियासी उठा-पटक के बीच कंगना रनौत ने शेयर किया VIDEO


महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में पिछले कई दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा. बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से और विधान परिषद के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया है. महाराष्ट्र में अब नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. ये लगभग तय माना जा रहा है कि अब राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे का गुट मिलकर सरकार बनाएंगे. सियासी उठा पटक के बीच बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो शेयर कर घमंड टूटने की बात कही साथ ही उन्होंने हनुमान को शिव का 12वां अवतार बताकर उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने हनुमान को शिव के 12वें अवतार से जोड़ते हुए करारा वार किया. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

‘2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है’
वीडियो में कंगना कह रही हैं, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है और सिंहासन गिर गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है. ये शक्ति है सच्चे चरित्र की.’

‘…उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते’
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ‘दूसरी बात… हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव, जय हिंद, जय महाराष्ट्र. ‘

‘पाप बढ़ता है तो सर्वनाश होता है’
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- ‘जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है…और जीवन का कमल खिलता है.’

कंगना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से देर रात इस्तीफा दे दिया.

Tags: Kangana Ranaut



image Source

Enable Notifications OK No thanks