Cannes 2022 में Aishwarya Rai पर भारी पड़ गईं Hina Khan, स्टनिंग अंदाज देख बोले फैंस- कहर ढा दिया


भले ही हिना खान (Hina Khan) को इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में देश के पवेलियन में एंट्री नहीं मिली, लेकिन रेड कार्पेट पर वह अपने जलवों और लुक से बॉलिवुड दीवाज तक को मात दे रही हैं। हिना खान अपनी इंडो-इंग्लिश फिल्म Country of Blind के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में गई हैं। पहले दिन ही उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर रेड कलर के गाउन में लाइमलाइट बटोर ली थी। और अब एक बार फिर उन्होंने कान्स में तहलका मचा दिया है।

फैंस को सबसे ज्यादा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के कान्स लुक का इंतजार था। 20 साल से कान फिल्म फेस्टिवल में जा रहीं ऐश्वर्या राय जब ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं तो हर कोई हैरान रह गया। कुछ लोगों को ऐश्वर्या का ऐसा लुक पसंद नहीं आया। लेकिन अब ऐश्वर्या राय की जो लेटेस्ट तस्वीरें आई हैं, उन्हें देख हर कोई हिना खान के साथ उनकी तुलना कर रहा है।

hina-khan-cannes-2nd-day

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना खान

aishwarya rai cannes

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय, फोटो: agencies

Hina Khan को Cannes में अपने ही देश के पवेलियन में नहीं मिली एंट्री, बोलीं- दर्शक भी नहीं बन सकी
फैंस बोले- कहर ढा रही हिना, ऐश्वर्या पर पड़ीं भारी

दरअसल कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन हिना खान (Hina Khan Cannes dresses) और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Cannes dresses) ने लैवेंडर कलर की ड्रेस पहनी। लेकिन इस कलर में हिना खान, ऐश्वर्या राय पर भारी पड़ती नजर आईं। हिना खान के इस लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। जैसे ही उन्होंने रेड कार्पेट पर कदम रखे, हर कोई देखता रह गया। फैंस भी हिना खान के इस लुक की चर्चा कर रहे हैं। एक फैन ने हिना की वायरल तस्वीरों पर लिखा, ‘ये एकदम बेस्ट है।’ एक अन्य फैन का कहना था कि हिना ने कहर ढा दिया है। वह सब पर भारी पड़ गई हैं।

hina-khan-cannes-2nd-day

लैवेंडर ड्रेस में कान्स में हिना खान

Aishwarya Rai 20 years old Cannes Story: 20 साल पहले जब पहली बार Cannes गईं ऐश्वर्या राय, हुआ था कुछ ऐसा, जिसे कभी नहीं भुला पाईं ऐक्ट्रेस

aishwarya rai cannes

कान्स में ऐश्वर्या राय बच्चन, फोटो: agencies

Aishwarya Rai Bachchan ने Cannes 2022 में ढाया कहर, रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन में यूं बिखेरा जलवा
हिना के आगे ऐश्वर्या लगीं फीकी!

ऐश्वर्या राय भी कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं। पर कहीं न कहीं वह हिना खान से पीछे रह गईं। फर्स्ट डे लुक की तरह ऐश्वर्या के दूसरे कान्स लुक ने भी फैंस को निराश कर दिया। किसी ने इसे ‘बकवास’ बताया तो किसी ने कहा कि ऐश्वर्या ने इस बार खराब डिजाइनर चुन लिया है। अब बस इसी बात का इंतजार है कि कान्स के फिनाले पर ऐश्वर्या क्या कुछ नया लेकर आएंगी।



image Source

Enable Notifications OK No thanks