अमर उजाला मेधावी सम्मान: समारोह में बोलीं डीएम, पुष्कर की मेधा ने देश में रोशन किया बलरामपुर का नाम


ख़बर सुनें

आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर पुष्कर त्रिपाठी ने बलरामपुर का नाम देश में रोशन कर दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी देश व जिले का नाम रोशन करेगा। धन्य हैं ऐसे माता-पिता जिन्होंने पुष्कर जैसे मेधावी को जन्म व संस्कार दिया है।

यह बातें मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आईसीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज बलरामपुर के छात्र पुष्कर त्रिपाठी के पिता डॉ. प्रांजल त्रिपाठी और माता डॉ. निधि त्रिपाठी को अमर उजाला समूह की तरफ से सम्मानित करते हुए डीएम श्रुति ने कही। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पर स्थित अति पिछड़े जनपद बलरामपुर का नाम पुष्कर की वजह से पूरे देश में रोशन हुआ है। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह उम्मीद करती हूं कि वह आगे भी इसी तरह जिले व देश का नाम रोशन करेगा। धन्य हैं ऐसे माता पिता जिनके संस्कार की वजह से उनके बेटे ने यह कर दिखाया है। मैं अपने स्तर से हमेशा पुष्कर की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हूं।

सीडीओ संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि पुष्कर जैसी विलक्षण प्रतिभा से बलरामपुर की धरती धन्य हो गई है। एक साधारण से परिवार व परिवेश में उसने यह साबित कर दिया है कि मेधा किसी संसाधन व स्थान की मोहताज नहीं होती। अमर उजाला समूह की तरफ से सम्मान पाकर पुष्कर के माता-पिता ने कहा कि थैंक यू अमर उजाला। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनका बेटा उन्हें इतनी बड़ी खुशी देगा। हमने कभी पुष्कर पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई वह स्वछंद होकर पढ़ाई करता था। यही नहीं जहां आज के युग के बच्चे स्मार्ट फोन में गेम व फिल्म देखते हैं पुष्कर उसमें भी अपने कोर्स की किताबें व मैटर डाउनलोड कर पढ़ाई करता था। वह इस समय कोटा राजस्थान में नीट की तैयारी कर रहा है।

अमर उजाला समूह की ओर से माता-पिता को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न तथा मिष्ठान पुरस्कार के रूप में मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अमर उजाला परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सम्मान पर जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कालेज के प्रबंधक क्लाईव बटरफील्ड, प्रधानाचार्य के बटरफील्ड तथा प्रशासक क्रेग बटरफील्ड ने भी अमर उजाला समूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुष्कर के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि पुष्कर ने स्कूल का नाम भी पूरे देश में रोशन कर दिया है।

विस्तार

आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर पुष्कर त्रिपाठी ने बलरामपुर का नाम देश में रोशन कर दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी देश व जिले का नाम रोशन करेगा। धन्य हैं ऐसे माता-पिता जिन्होंने पुष्कर जैसे मेधावी को जन्म व संस्कार दिया है।

यह बातें मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आईसीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज बलरामपुर के छात्र पुष्कर त्रिपाठी के पिता डॉ. प्रांजल त्रिपाठी और माता डॉ. निधि त्रिपाठी को अमर उजाला समूह की तरफ से सम्मानित करते हुए डीएम श्रुति ने कही। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पर स्थित अति पिछड़े जनपद बलरामपुर का नाम पुष्कर की वजह से पूरे देश में रोशन हुआ है। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह उम्मीद करती हूं कि वह आगे भी इसी तरह जिले व देश का नाम रोशन करेगा। धन्य हैं ऐसे माता पिता जिनके संस्कार की वजह से उनके बेटे ने यह कर दिखाया है। मैं अपने स्तर से हमेशा पुष्कर की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हूं।

सीडीओ संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि पुष्कर जैसी विलक्षण प्रतिभा से बलरामपुर की धरती धन्य हो गई है। एक साधारण से परिवार व परिवेश में उसने यह साबित कर दिया है कि मेधा किसी संसाधन व स्थान की मोहताज नहीं होती। अमर उजाला समूह की तरफ से सम्मान पाकर पुष्कर के माता-पिता ने कहा कि थैंक यू अमर उजाला। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनका बेटा उन्हें इतनी बड़ी खुशी देगा। हमने कभी पुष्कर पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई वह स्वछंद होकर पढ़ाई करता था। यही नहीं जहां आज के युग के बच्चे स्मार्ट फोन में गेम व फिल्म देखते हैं पुष्कर उसमें भी अपने कोर्स की किताबें व मैटर डाउनलोड कर पढ़ाई करता था। वह इस समय कोटा राजस्थान में नीट की तैयारी कर रहा है।

अमर उजाला समूह की ओर से माता-पिता को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न तथा मिष्ठान पुरस्कार के रूप में मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अमर उजाला परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सम्मान पर जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कालेज के प्रबंधक क्लाईव बटरफील्ड, प्रधानाचार्य के बटरफील्ड तथा प्रशासक क्रेग बटरफील्ड ने भी अमर उजाला समूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुष्कर के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि पुष्कर ने स्कूल का नाम भी पूरे देश में रोशन कर दिया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks