पलक झपकते ही होगा फोन चार्ज! Realme ला रहा ऐसी टेक्नोलॉजी की आप हो जाएंगे हैरान


नई दिल्ली। स्मार्टफोन की चार्जिंग जल्द खत्म हो जाने से हैं परेशान, तो आपको इसकी परेशानी से छुट्टी मिल सकती है, क्योंकि realme अपने यूजर्स के लिए कुछ खास लॉन्च करने वाला है। ये खास क्या है? ये भी जान लेते हैं। दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने ऐलान कर दिया है कि वो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 में दुनिया की सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने वाला है।

ये सब जानते हैं कि रियलमी ने अपने यूजर्स को सबसे तेज और सबसे बेहतरीन चार्जिंग एक्सपीरियंस के साथ मजबूत बनाने में लगातार इंवेस्ट किया है। 125W फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च करने वाले पहले ब्रांडों में अपनी जगह बनाने वाला रियलमी कटिंग-एज चार्जिंग तकनीक में अपने आप को टॉप पोजिशन पर ले आया है। ऐसे में MWC 2022 में दुनिया की सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लॉन्च करके रियलमी भविष्य की ओर कदम बढ़ा रही है।

बता दें कि रियलमी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी एक ही सेगमेंट में सीमिलर डिवाइसों की तुलना में सबसे आगे है और सबसे बेस्ट है। अपनी ‘गो प्रीमियम’ स्ट्रैटजी के तहत, रियलमी 70% R&D रिसोर्सेस का इंवेस्ट शानदार इनोवेशन को शुरू करने में करेगा, जिनमें से फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी Key कंपोनेंट है।

रियलमी का मानना है कि न्यू चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूदा समस्याओं को खत्म कर देगी और यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को बहुत कम समय में चार्ज करने की सुविधा देगी। इसके अलावा, रीयलमी MWC 2022 में एक ही समय में यूरोपीय मार्केट में पहला स्नैपड्रैगन -8 जेन 1- वाला स्मार्टफोन, रीयलमी जीटी 2 प्रो लॉन्च करने की भी घोषणा करेगा।

smartphone charging

Source link

Enable Notifications OK No thanks