Reliance Jio को मिली बुरी तरह पटखनी, इतने करोड़ ग्राहकों ने छोड़ा साथ, Airtel-BSNL को बंपर फायदा


नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio को पहली बार इतना तगड़ झटका लगा है। इसे BSNL ने पीछे छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी TRAI की नई रिपोर्ट से मिली है। इस रिपोर्ट के अनुसार, Reliance Jio यूजर्स कम हो गए हैं। वहीं, फायदे की बात करें तो यह Bharti Airtel और BSNL मिला है। यह डाटा December 2021 का है। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि Reliance Jio का साथ लगभग सवा करोड़ कस्टमर्स ने छोड़ दिया है। लेकिन फिर भी Jio का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है जो कि 36 फीसद है। दूसरे नंबर की बात करें तो इस पायदान पर Airtel है जिसका मार्केट शेयर 30.81 फीसद है।

TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, Jio के अलावा Vi को भी नुकसान हुआ है। इस कंपनी का साथ 16 लाख यूजर्स ने छोड़ दिया है। Airtel को सबसे ज्यादा फायदा दिसंबर महीने में मिला है। इस दौरान कंपनी ने 4.5 लाख यूजर्स को जोड़ा है। इस महीने में BSNL को भी फायदा मिला है। बता दें कि Airtel के पास दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा एक्टिव वायरलेस यूजर्स थे। वहीं, BSNL and MTNL की बात करें तो इसके सब्सक्राइबर्स सबसे कम थे। Jio की बात करें तो यह दूसरे नंबर पर है। कंपनी 87.64 फीसद एक्टिव वायरलेस सब्सक्रिप्शन के साथ दूसरे नंबर पर है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks