Oscar 2022 नॉमिनेशन में जैसे सुना Writing With Fire का नाम तो चहक उठे मेकर्स, ऐसे छलकी खुशी


ऐकेडमी अवॉर्ड्स (Oscar 2022 Nominations) के इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। भारतीयों की भी इस साल ऑस्कर अवॉर्ड से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यहां की कहानी पर आधारित ‘राइटिंग विद फायर’ (Writing With Fire) ने डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में अपनी जगह बनाई है। इस डॉक्युमेंट्री को बनाने वाले डायरेक्टर रिंटू थॉमस (Rintu Thomas) और सुष्मित घोष (Sushmit Ghosh) ने जैसे ही अनाउंसमेंट में इसका नाम सुना, वो और उनकी पूरी फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिंटू थॉमस ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वो, सुष्मित घोष और उनकी फैमिली के अन्य मेंबर्स टीवी पर टकटकी लगाकर और सांस थाम कर ऑस्कर के नॉमिनेशन देख रहे हैं। उनके चेहरे पर नर्वसनेस भी साफ झलक रही है। उम्मीदें लगाई जा रही हैं। प्रार्थना की जा रही है।

जैसे ही ‘राइटिंग विद फायर’ के नाम की घोषणा होती है, रिंटू और सुष्मित को खुशी के मारे उछल पड़ते हैं। उनके परिवार के सदस्यों की भी खुशी का ठिकाना नहीं होता। वो एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते हैं। ये वीडियो देखकर वाकई हर भारतीयों के चेहरे पर गर्व की मुस्कान आ जाएगी।

‘राइटिंग विद फायर’ के साथ इस मुकाबले में ऐसेन्शन (Ascension), अटिका (Attica), फ्ली (Flee) और समर ऑफ सोल (Summer of Soul) का नाम भी शामिल है।

‘राइटिंग विद फायर’ डॉक्युमेंट्री की बात करें तो इसमें दलित महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाले अखबार की कहानी को पेश किया गया है। कैसे इन महिलाओं और इन टीम ने चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने खुद को कैसे आगे बढ़ाया। इसका ट्रेलर बेहद शानदार है।

27 मार्च 2022 को ऑस्कर विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। क्या ये डॉक्युमेंट्री इस अवॉर्ड को अपने नाम करेगी, ये आने वाला समय ही बताएगा।

writing with fire oscar 2022

image Source

Enable Notifications OK No thanks