किस देश में पुरुष को दो शादी करना अनिवार्य होता है, यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जानें वाले सवाल



<p style="text-align: justify;">यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है. इस परीक्षा के लिए युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है. प्रत्येक वर्ष देश के युवा लाखों की संख्या में अफसर बनने के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ये परीक्षा अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई जनरल नॉलेज से जुड़े और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल यहां देखें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सवाल: किस देश में महिला अपने पति को दूसरी शादी के लिए नहीं रोक सकती</strong><br /><strong>जवाब:</strong> इरीट्रिया ऐसा देश है जहां हर पुरुष को दो शादी करना अनिवार्य है. यहां कोई भी महिला अपने पति को दूसरी शादी करने से रोक नहीं सकती है. ऐसा करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है.<br /><strong>सवाल:अंग्रेज अपने नाम के आगे लॉर्ड क्यों लगाते हैं?&nbsp;</strong><br />जवाब- लॉर्ड एक समिति युग का शब्द है जिसका मतलब होता है मालिक, स्वामी होता है. इंग्लैंड में ये एक सम्मान का शब्द है इसलिए लोग इसका प्रयोग करते हैं.<br /><strong>सवाल:देश का पहला अटॉर्नी जनरल ?</strong><br />जवाब- एम.सी. सेतलवाड.<br /><strong>सवाल: वकील हमेशा काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?</strong><br />जवाब – काले रंग का कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.<br /><strong>सवाल: अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला का क्या नाम है?</strong><br />जवाब – वेलेंटीना टेरेशकोवा.<br /><strong>सवाल: सोने की ऐसी क्या चीज है, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती है?<br /></strong>जवाब- चारपाई.<br /><strong>सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है जो तेजी से उड़ता है पर पैरों से चल नही सकता है?</strong><br />जवाब:चमगादड़&nbsp;<br /><strong>सवाल:भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?</strong><br />जवाब:भारत का पहला रेलवे स्टेशन बोरिबंदर है, जिसे आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="लाखों की सैलरी पानी है तो यहां करें आवेदन, बार-बार नहीं आता ऐसा मौका, जानें डिटेल्स" href="https://www.abplive.com/education/jobs/chhattisgarh-public-service-commission-has-invited-applications-for-various-posts-know-what-is-the-eligibility-and-last-date-required-for-application-2101552" target=""><strong>लाखों की सैलरी पानी है तो यहां करें आवेदन, बार-बार नहीं आता ऐसा मौका, जानें डिटेल्स</strong></a></p>
<div class="gmail_default" style="text-align: justify;"><strong><a title="​​RSMSSB VDO Result: बोर्ड ने जारी किए प्रिलिमनरी परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक" href="https://www.abplive.com/education/results/rsmssb-vdo-result-2021-result-released-at-rsmssb-rajasthan-gov-in-check-here-2101271" target="_blank" rel="nofollow noopener">​​RSMSSB VDO Result: बोर्ड ने जारी किए प्रिलिमनरी परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक</a></strong></div>

Source link

Enable Notifications OK No thanks