हादसा : दक्षिण कोरिया की वायुसेना के दो प्रशिक्षु विमान भिड़े, तीन पायलटों की मौत, सैचओन एयरबेस के पास हादसा


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिओल
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 01 Apr 2022 11:54 AM IST

सार

दक्षिण कोरिया की वायु सेना ने एक बयान में कहा है कि दुर्घटना दक्षिणपूर्वी शहर सैचओन के एयरबेस के समीप दोपहर करीब 1.35 बजे हुई। केटी-1 विमान हवा में एक दूसरे से टकरा गए। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : file photo

ख़बर सुनें

विस्तार

दक्षिण कोरिया की वायुसेना के दो प्रशिक्षु विमान शुक्रवार को हवा में एक दूसरे से भिड़ गए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हादसे में तीन पायलटों की मौत हो गई है।

दक्षिण कोरिया की वायु सेना ने एक बयान में कहा है कि दुर्घटना दक्षिणपूर्वी शहर सैचओन के एयरबेस के समीप दोपहर करीब 1.35 बजे हुई। केटी-1 विमान हवा में एक दूसरे से टकरा गए। मीडिया रिपोर्ट में एक पायलट के घायल होने की भी खबर है, लेकिन वायुसेना ने अभी हताहतों के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। 

वायुसेना ने कहा है कि वह पता लगा रही है कि हादसे में कितने हताहत हुए हैं। योनहैप न्यूज एजेंसी ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से कहा है कि तीन पायलटों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।घटनास्थल पर 30 से ज्यादा अग्निशमन वाहन पहुंच गए हैं। मलबे की तलाशी का काम जारी है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks