IND v WI 1st ODI : विराट-रोहित 1000वें वनडे में लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, मास्टर ब्लास्टर सचिन छूट जाएंगे पीछे!


नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे (India v West Indies 1st ODI) रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है. टीम इंडिया का यह 1000वां वनडे इंटरनैशनल मैच होगा, जिसमें ‘हिटमैन’ से मशहूर रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) कप्तान की भूमिका में होंगे. हैमस्ट्रिंग चोट से उबरकर वापसी कर रहे रोहित के निशाने पर पहले वनडे में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा रिकॉर्ड होगा.

रोहित शर्मा का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर बोलता है. उन्होंने विंडीज के खिलाफ 33 मैचों में 60. 92 की औसत से कुल 1523 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित पहले वनडे में 50 रन बनाते ही दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. विंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीयों में तेंदुलकर 1573 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: वाह! कौशल तांबे… कमाल का कैच लपककर इंग्लिश बल्लेबाज को शतक से रोका, VIDEO वायरल

इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले नंबर पर हैं. कोहली ने 39 वनडे में 72.09 की बेहतरीन औसत से कुल 2235 रन बनाए हैं. जबकि तेंदुलकर ने 39 वनडे में 52.43 की औसत से रन जुटाए हैं.

इस मामले में विराट कोहली अव्वल 
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में बतौर भारतीय विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने विंडीज के खिलाफ देश में कुल 20 वनडे में 72.88 की औसत से कुल 1239 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG U19 WC Final: कौन हैं राज बावा, जिसने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर किया मजबूर

रोहित शर्मा 16 मैचों में 80 की औसत से 1040 रन के साथ दूसरे जबकि सचिन तेंदुलकर 17 मैचों में 677 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विंडीज के खिलाफ 12 वनडे मैचों में 70 की औसत से कुल 560 रन बनाए हैं जबकि पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 19 मैचों में 528 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं.

शतक के मामले में विराट तीसरे नंबर पर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली के नाम 70 शतक दर्ज हैं. विराट के पास पहले वनडे में रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका है. कोहली मौजूदा सीरीज में 2 सेंचुरी जड़ने के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

कोहली-रोहित की जोड़ी को 94 रन का इंतजार
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी यदि इस सीरीज में 94 रन की साझेदारी कर लेती है, तो वह 5000 या इससे अधिक की साझेदारी करने वाली भारत की तीसरी जोड़ी बन जाएगी. दोनों ने अभी तक 81 पारियों में कुल 4906 रन बनाए हैं जिनमें 18 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. दोनों की सर्वोच्च साझेदारी 246 रन है.

तब कोहली छोड़ देंगे सचिन को पीछे
कोहली पहले वनडे में 6 रन बनाने के साथ ही भारतीय सरजमीं पर सबसे तेजी से 5000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 33 वर्षीय विराट ने अभी तक 95 पारियों में 4994 रन बनाए हैं. वनडे में भारत में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं. सचिन ने 121 पारियों में 6976 रन जुटाए हैं.

Tags: Cricket news, Hindi Cricket News, India vs west indies, Rohit sharma, Sachin tendulkar, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks